तुरकौलिया में पुलिस लिखी बोलेरो से आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूटपाट

मोतिहारी । तुरकौलिया-कोटवा पथ पर सेनवरिया गांव के समीप पम्मी पेट्रोल पंप पर पुलिस लिखी बोलेरो से पहुंचे बदमाशों ने जमकर लूटपाट मचाई। बदमाशों की संख्या 10 से 15 बताई गई है। बदमाशों ने नोजल मैन के साथ मारपीट भी की और उससे 10 हजार से अधिक रुपये भी लूट लिए और फरार हो गये। इसके साथ ही बदमाशों ने हर महीने रंगदारी देने की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर नोजल मैन अमवा निवासी राजेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि पुलिस लिखे बोलेरो से सेनवरिया का अरुण कुमार अपने 10 से 15 साथियों के साथ आया। इस दौरान पम्प पर कोई ग्राहक नहीं था। इस कारण वह स्टाफ रूम में आराम कर रहे थे। बोलेरो से आते ही उसे स्टाफ रूम से खींच कर पीटना शुरू किया। उस वक्त बिक्री का 10 हजार रुपये भी उसके पास था, जिसे लूट लिया और पिटाई करता रहा। इसी बीच इसकी जानकारी तुरकौलिया पुलिस को दी गई। पुलिस आने की सूचना पर सभी वहां से भाग निकले। भागते समय अरुण ने कहा कि हर महीने 25 हजार रुपये रंगदारी के रूप में देना पड़ेगा। तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


इनसेट
अपराधियों ने पिस्टल दिखा दो बाइक लूटे
कल्याणपुर, संस : केसरिया-चकिया पथ पर थाना क्षेत्र के मठिया चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दो बाइक लूट ली। इस मामले में केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगावां निवासी राकेश प्रसाद गुप्ता ने थाने में आवेदन दिया है। उसने बताया है कि वह घर सें होंडा शाइन बाइक से चकिया जा रहा था, ज्योंहि मठिया चौक के करीब पहुंचा एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोशों ने उसे रोक लिया और पिस्टल दिखाकर बाइक व मोबाइल छीन लिए। वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर रमेश कुमार साह ने बताया है कि वह चकिया से हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक से घर आ रहा था ज्योंहि उक्त जगह पर पहुचा कि तीन बदमाशों ने घेरकर पिस्टल के बल पर बाइक, मोबाइल पर्स मे रखे रुपये छीन केसरिया के तरफ भाग गए। थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार