सबसे पहले सरकारी कार्यालयों में लगे प्री-पेड मीटर

संवाद सहयोगी, मुंगेर : प्री-पेड मीटर सबसे पहले सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में लगाने की जरूरत है। ये बातें एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने कही। वह प्री-पेड मीटर के विरोध में शुक्रवार को शहीद स्मारक पर एक दिवसीय अनशन पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि प्री-पेड मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली विभाग गुमराह कर रहा है। प्री-पेड मीटर का सीपीआरआइ जांच रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। नरेश कुमार गुप्ता और मनोरंजन सिंह ने कहा प्री-पेड मीटर के साथ मीटर रीडिग सर्टिफिकेट भी नहीं दिया जा रहा है। अनशन पर मौके पर सोनी सिन्हा, आजाद शर्मा, शंकर यादव, बबलू गुप्ता, ललन सिन्हा, चंदन गुप्ता, अजय प्रसाद, ललन बिद, मनोज साह सहित कई थे।


पीएम पोषण योजना का सफलता से करें संचालन
संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): प्रखंड संसाधन केंद्र धरहरा में शुक्रवार को पीएम पोषण योजना को लेकर प्रखंड संसाधन सेवी बेबी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। 28 फरवरी से शुरू हो रहे मध्यान भोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि अब भोजन मामले में नकद खर्च नहीं होगी। खाद्य सामग्री व जलावन के लिए वेंडर की नियुक्ति की गई है। वेंडर सभी विद्यालयों में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। गुणवत्तापूर्ण भोजन को लेकर विद्यालय के प्रधानों को सजग रहना होगा। रसोई घर की साफ-सफाई व खाद्य सामग्री का भंडारण सही ढंग से हो इसके प्रति सभी प्रधानाध्यापकों को सजग रहने की जरूरत है। कोरोना नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा। बैठक में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, विभा कुमारी, अनिता कुमारी, अजय कुमार, उदय कुमार सिंह, शशि मेहता, रंजीत कुमार साहू, निरंजन कुमार सहित कई प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

अन्य समाचार