कालेज और विवि में पूरे दिन होती डा. यूएन राय की गिरफ्तारी की चर्चा

जागरण संवाददाता, मुंगेर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से जून 2019 में आयोजित बीकाम तृतीय वर्ष की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में शुक्रवार की शाम बीआरएम कालेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा . यूएन राय को गिरफ्तार किया गया है। भागलपुर पुलिस शुक्रवार की देर शाम लेकर गई। शनिवार को पूरे दिन कालेज और विश्वविद्यालय में गिरफ्तारी की ही चर्चा होती रही। सहकर्मी काफी उदास दिखे। शनिवार को कालेज खुलते ही प्राचार्य डा. कंचन गुप्ता डा. ने गिरफ्तारी की सूचना मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेज कर दी। अब विश्वविद्यालय प्रशासन मामले में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए मंथन शुरू कर दिया है। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा. देवराज सुमन ने कहा बीआरएम कालेज के प्राचार्य की ओर से बीआरएम कालेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। पुलिस 48 घंटे के अंदर नहीं छोड़ती है, तो विश्वविद्यालय प्रशासन विधिसंवत कार्रवाई करते हुए डा. यूएन राय को निलंबित करेगा।


-------------------
क्या है मामला
जून 2019 में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से बीकाम तृतीय वर्ष की परीक्षा बीआरएम कालेज में आयोजित किया जा रहा था। बीकाम तृतीय वर्ष की परीक्षा का प्रश्न - पत्र लीक होने का मामला सामने आया था। मामले में टीएमबीयू के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव सरोज राय ने विश्वविद्यालय थाने में बीआरएम कालेज की प्राचार्य डा . अनीता प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कराया था, परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से थी , लीक प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर चार-पांच घंटे पहले से वायरल हो गया था। उस एमय डा. यूएन राय कालेज में परीक्षा नियंत्रक थे। परीक्षा नियंत्रक डा . यूएन राय ने विश्वविद्यालय को फटा हुआ लिफाफा लौटाया था, जिसमें मौजूद प्रश्न पत्रों की जब गिनती कराई गई थी तो प्रश्न-पत्र कम मिले। प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी टीएमबीयू को मिली तो दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया गया था। हालांकि, पूर्व प्राचार्य डा. अनिता प्रसाद का निधन कोरोना से 2021 में हो गया है। इस मामले में डा.यून राय की गिरफ्तारी हुई है।

अन्य समाचार