घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट का लगाया आरोप

फोटो :26 जमुई:- 41

संवाद सहयोगी, जमुई : रात के अंधेरे में लूटपाट और मारपीट जैसी घटना को अंजाम देने का आरोप लगता हो और मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पीड़ित को पहुंचना पड़े तो इसे आप कैसी पुलिसिग कहेंगे। आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है, लेकिन केस दर्ज करने में कोताही क्या पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन नहीं है।
जमुई थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव के दिनेश गोस्वामी की पत्नी कैली देवी ने लूटपाट व मारपीट किये जाने का आरोप गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के कुछ लोगों पर लगाया है। साथ ही महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। इस मामले में शनिवार को जब वे लोग थाना पहुंचे तो वहां केस दर्ज करने से ही इन्कार कर दिया गया। इसके बाद पीड़िता ग्रामीणों के साथ एसपी से फरियाद करने के लिए कार्यालय में दस्तक दी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। एसडीपीओ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। एसडीपीओ ने भी मुकदमा दर्ज हो जाने का भरोसा दिया है। आवेदन में कैली देवी ने कहा कि गांव के ही गणेश गोस्वामी, कैलाश गोस्वामी, प्रकाश गोस्वामी, संजय गोस्वामी, संदीप गोस्वामी के अलावा राम भजन गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, शुभम गोस्वामी 26 फरवरी की रात घर में घुस लूटपाट करने लगे। जब विरोध किया तो गणेश गोस्वामी ने पिस्तौल तान दिया और जान से मार देने की धमकी दी। अन्य ने बक्से का ताला तोड़कर नकदी के साथ जेवरात लूट ले गए। इस दौरान मारपीट भी की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। हो हल्ला मचाने के बाद सभी लोग फायरिग करते हुए भाग गए।

अन्य समाचार