मारपीट में बचाव कराने गए मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी

संस,बड़हराकोठी (पूर्णिया)। बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत नहर सफाई कार्य के दौरान हुई मारपीट में बीच बचाव कराने आये पंचायत के मुखिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुखिया संघ अध्यक्ष सह दिवराधनी पंचायत के मुखिया ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिवरा धनी स्थित गांव में मनरेगा योजनाओं के तहत चल रही कार्य को कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवरुद्ध करने के दौरान दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट। जिसमें योजना कार्य करवाने वाले व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी उपरांत दिवराधनी पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह जब घटना स्थान पर लोगो को समझाने गये तो मुखिया को भी जान से मारने की धमकी दी गई व धक्का मुक्की किया गया। इस घटना को लेकर बड़हरा थाना में दिये आवेदन में मुखिया चंदन सिंह ने बताया कि कुछ कार्यकर्ता नहर की सफाई कार्य किया जा रहा था। नहर को अतिक्रमण मुक्त करने के सवाल पर ग्रामीण रेशमलाल मंडल, फ्रांसिस मंडल, रंजीत मंडल व पप्पू कुमार सहित अन्य द्वारा रवि जायसवाल और अन्य कर्मी व मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें रवि जायसवाल बुरी तरह जख्मी हो गया। जब वे घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें भी गाली गलौज धक्का मुक्की करते हुए जान से मार देने की धमकी दी गयी। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा लाया जहां से डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। इस घटना में जख्मी रवि कुमार जायसवाल ने भी बड़हरा थाना में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया की मामले को ले कर दो आवेदन मिला है जांच की जा रही है, जांचों उपरांत अग्रतर कार्यवाई की जाएगी ।

अन्य समाचार