सांसद ने की संचालित कार्य योजनाओं की समीक्षा

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को स्थानीय सांसद डा. मु. जावेद आजाद के नेतृत्व में प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं के संबंध में एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सांसद ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बीडीओ सुमित कुमार से समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में भवन के अभाव तथा सेविका व सहायिका की पदस्थापना के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की।


बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश सहित अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने उर्वरक खाद की किल्लत, दाखिल-खारिज, विकास योजनाओं, राशन कार्ड बनाने आदि कई समस्याओं को रखा। बैठक के दौरान सांसद ने अविलंब समस्याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। सांसद ने एएमयू फंड के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार दोहरी नीति खेल रही है। वर्तमान सरकार की मंशा है कि सीमांचल के लोग अशिक्षित व बेरोजगार रहे, इसलिए एएमयू के संचालन के लिए फंड रिलीज नहीं कर रही है। उन्होंने बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को पूरी तरह फ्लाप बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे, हेलिकाप्टर लगाने में बड़ी राशि खर्च करने के बाद भी राज्य में अवैध शराब का धंधा को रोकने में विफल रही हैं। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आदित्य कुमार झा, मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिन्धु, बीपीआरओ राजेश कुमार, बीआरपी एजाज अनवर, स्थानीय जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता मौजुद थे।

अन्य समाचार