पुलिस पब्लिक मैत्री खेल सप्ताह में क्रिकेट मैच आयोजित

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। चांदी पंचायत के माडल विद्यालय रानीपतरा के खेल मैदान में पुलिस पब्लिक मैत्री सप्ताह की ओर से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच 12 ओवर की खेली गई। क्रिकेट मैच का शुभारंभ मुफस्सिल थानाअध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला पार्षद विवेका यादव,जिला पार्षद राजीव सिंह, मुखिया अंगद मंडल, रजीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह,चांदी पंचायत के मुखिया पति पिटू वर्मा, समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दीवान, गुल्फू झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। क्रिकेट मैच पैकागोला क्रिकेट क्लब व रानीपतरा दरगाह टीम के बीच खेला गया। जिसमें दरगाह की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 57 रन का लक्ष्य रखा।जिसका पीछा करते हुए पैकागोला की टीम मात्र 1ओवर 5 बाल में 60 रन बनाकर मैच को अपने झोली में डाल लिया। वही मैन आफ द मैच जुबेर को मिला जिन्होंने अकेले 55 रन अर्धशतक जमाकर सभी का दिल जीत लिया। जुबेर की प्रतिभा को देखकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने खुश होकर 501 रूपये इनाम के तौर पर दिया। जनप्रतिनिधियों ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किए। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक मैत्री खेल सप्ताह के आयोजन से समाज में पुलिस पब्लिक के बीच आपसी संबंध स्थापित करना है। जिससे समाज में बढ़ रही अपराधिक घटना पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल एक संस्कार है और खेल से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा और उनमें भरी संस्कार दिखाई देता है।इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद थे।


अन्य समाचार