योजना क्रियान्वयन को लेकर जिला परिषद सदस्यों को मिला प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक समाप्त होने के बाद जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों, प्रखंड प्रमुखों और सभी विभागीय पदाधिकारियों को पंचायत विकास योजना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्यों को जिला पंचायत विकास योजना तैयार करने व इसमें उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि जिला परिषद द्वारा भूमि का सीमांकन, चहारदीवारी, जिला परिषद क्षेत्र के अस्पताल में आधारभूत ढांचा का विकास, सैरातों का विकास, शवदाहगृह, विद्युत शवदाह गृह, ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टैंड, आटो स्टैंड, यात्री शेड का निर्माण, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण व देखभाल, सिचाई क्षमतावृद्धि हेतु चैक डेम, आहर, पाइन का निर्माण, नदी की पुरानी धार का पुनस्र्थापना कार्य, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग से समन्वय कर पक्की नली के रास्ते हर खेत तक सिचाई का पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए नाला निर्माण एवं एक से पांच हेक्टेयर तक के जल संग्रहण क्षेत्रों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य कराना है। इस मौके पर डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि जनता की हित को देखते हुए योजनाओं का चयन करें। डीएम ने योजना का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ कराने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी या कर्मी इस कार्य में गड़बड़ी करता है तो इसकी जानकारी हमें दें। हम उसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। प्रशिक्षण में डीडीसी निखिल धनराज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपसमाहर्ता राकेश रंजन ने किया। जिला पंचायत राज संसाधन केंद्र की पूरी टीम ने प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया।


अन्य समाचार