मवेशियों के लिए दवा वितरित

निधन पर शोक

राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी समाजसेवी 72 वर्षीय राम प्रसाद यादव के निधन पर स्थानीय ग्रामवासी ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शोकाकुल स्वजन को ढांढ़स बंधाया। मौके पर पंचायत के उप मुखिया गंगा प्रसाद यादव, सियाराम यादव, मधुसूदन यादव, महंत धर्मदास, बच्चा शर्मा, लाल देव कुमार, निरंजन यादव, रामदेव शर्मा, अशोक यादव सहित कई जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
-------------------
मवेशी की दवा का वितरण

लौकहा बाजार (सुपौल) : सदर प्रखंड अंतर्गत लौकहा पंचायत स्थित कंचनपुर कजहा गांव में क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन कोसी क्षेत्र सहरसा के द्वारा शनिवार को शिविर लगाकर पशुपालकों के बीच दवा का वितरण किया गया। पशुपालकों को पशुओं से संबंधित रोग व उपचार के उपाय भी बताए गए। मौके पर डा. टीपी सिंह, डा. बिनोद कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
-----------------
वारंटी गिरफ्तार
जदिया (सुपौल) : गुरुवार की रात जदिया पुलिस के द्वारा परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पांडेपट्टी निवासी वारंटी मिश्री सरदार को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि वारंटी को शुक्रवार को सुपौल न्यायालय भेजा गया है।
--------------------
चार गिरफ्तार
किशनपुर (सुपौल) : थाना पुलिस ने शनिवार विभिन्न कांडों के चार आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव निवासी मनिभूषण मंडल के विरुद्ध कांड संख्या 161/ 21 दर्ज था और एक वर्ष से फरार चल रहा था। फुलवरिया निवासी प्रमोद मंडल व ललन मंडल वारंटी था। वहीं, मुरली निवासी चमरू सादा को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अन्य समाचार