शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना जरूरी

संवाद सहयोगी, लखीसराय : पोलियो उन्मूलन को लेकर रविवार को पांच दिवसीय पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सदर अस्पताल लखीसराय में सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी ने नवजात को खुराक पिलाकर पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान तीन मार्च तक चलेगा। जिले में कुल 1,89,411 घरों में 1,86,700 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएस ने विभागीय अधिकारी एवं अभियान से जुड़े कर्मियों को एक भी घर और एक भी बच्चा छुटे नहीं के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने की अपील की। जिले के सभी सरकारी अस्पताल, पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी सात प्रखंडों में कुल 524 पोलियो टीम का गठन किय गया है। इसमें 422 घर-घर टीम, 86 ट्रांजिट टीम, पांच मोबाइल टीम एवं 11 वन मेन टीम शामिल है। घर-घर टीम द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। ट्रांजिट टीम द्वारा हाट-बाजार एवं चौक-चौराहे पर आने-जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक देगी। मोबाइल टीम द्वारा ईंट-चिमनी भट्ठों पर एवं घुमंतू परिवार के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। वहीं वन मैन टीम द्वारा वैक्सीन के डीपो पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो अभियान का अनुश्रवण एवं निगरानी के लिए 157 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। पोलियो की दवा के रखने के लिए 40 डीपो बनाया गया है। हर दिन जिले के सभी पीएचसी सेंटर क्षेत्र में अभियान की निगरानी स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के पदाधिकारी करेंगे।


अन्य समाचार