ट्रक चालकों से नकदी व मोबाइल छीने

संवाद सहयोगी, जमुई: अपराधियों ने शनिवार की देर रात खैरा थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव के समीप दो ट्रक चालकों से नगदी व मोबाइल लूट लिए। घटना उस वक्त हुई जब दोनों ट्रक चालक भौड़ घाट से बालू लोड कर जा रहे थे। ट्रक चालक लखीसराय जिला के पचौना निवासी अजय कुमार यादव ने केस दर्ज करने के लिए खैरा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि वह भौड़ घाट से बालू लेकर आ रहा था। इसी दौरान अपाची एवं पल्सर बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने हरियाडीह गांव के समीप हथियार के बल पर उसके पास रहा 27000 नकदी एवं मोबाइल छीन लिया। इसके बाद ट्रक के चालक नालंदा जिला के मुर्गियाचक का लालकेश्वर यादव से 20 हजार नकदी एवं मोबाइल छीन लिया। छानबीन में पता चला कि बाइक सवार अपराधियों में सगदाहा गांव के राजन कुमार एवं राजा सिंह शामिल है। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


---------
सेंधमारी कर घर में की चोरी
संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के पीराटांड़ गांव में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान के चोरी कर ली। चोरों ने आंगनबाड़ी सेविका वीणा देवी के घर सेंधमारी कर लगभग 80 हजार के सोने-चांदी के आभूषण सहित 20 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली गई। पीड़ित वीणा देवी ने बताया कि चोरों ने कब सेंधमारी कर सामान की चोरी कर ली कुछ पता नहीं चला। चोरी की घटना से मैं बर्बाद हो गई। गांव के लोगों ने कहा कि पिछले एक महीने से दिन में भी पुलिस की गश्ती गाड़ी इस ओर नहीं आती है। इस वजह से गांव में चोर उचक्कों व शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।

अन्य समाचार