पब्लिक की हमदर्द है पुलिस, अपराधियों पर नकेल के लिए परस्पर सहयोग जरूरी

जाटी, पूर्णिया। पुलिस हर स्थिति में पब्लिक का हमदर्द है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए परस्पर सहयोग जरुरी है। पुलिस सप्ताह के समापन पर थानों आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद अतिथियों की कमोवेश यही राय रही। बता दें कि समापन के मौके पर रविवार को कहीं खेलकूद तो कहीं विचार गोष्ठी आदि का आयोजन किया गया। इस दौरान कई जगह पौधारोपण भी किया गया। पूर्णिया पूर्व प्रखंड में मुफस्सिल थाना के रानीपतरा स्थित माडल विद्यालय के प्रांगण में पुलिस पब्लिक मैत्री साप्ताहिक खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज, रक्षित पुलिस अधीक्षक महेश प्रसाद सिंह, जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह, जिला पार्षद संजीव कुमार उर्फ विवेक यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अर्चना देव, सरपंच रीना देवी, मुखिया प्रतिनिधि पिटू वर्मा, समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दिवान, समिति प्रतिनिधि आशीष मेहता, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बलवीर साह,गुल्फू झा सहित सभी अतिथियों ने क्रिकेट और फुटबाल के फाइनल मैच का आनंद लिया। पुलिस मीडिया व जनप्रतिनिधि पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। पुलिस, मीडिया की टीम ने जनप्रतिनिधि व पब्लिक की टीम को 13 रन से हरा दिया। मैन आफ द मैच पुलिस मीडिया टीम के मुन्ना कुमार को मिला। फुटबाल मैच सरस्वती टोला और खाखो टोला टीम के बीच खेला गया। इसमें सरस्वती टोला विजयी रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। क्रिकेट के फाइनल में विजेता रानीपतरा ने पैकागोला को हराया। मैन आफ द मैच राणा कुमार को दिया गया। बड़हरा कोठी स्थित थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने परिसर में 105 फलदार व वेश कीमती पौधे लगाए। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, बाल व्यापार व बाल शोषण जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूकता को लेकर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ एवं सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान शिवम कुमार,गरिमा कुमारी व सुप्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान अंतरा भगत ,शिक्षा प्रीतम व स्वाति कुमारी, तृतीय स्थान गौरव कुमार,अक्षिता कुमारी,अनोखा कुमारी सहित तमाम बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, विष्णुकांत, विद्यालय के शिक्षक व चाइल्ड लाइन के सदस्य सुशीला कुमारी द्वारा किया गया । इस मौके पर स अनि ब्रजेश कुमार, ओम प्रकाश मंडल,प्रधानाचार्य रमण कुमार झा, आचार्य कमलेश कुमार ,बबलू कुमार,रितेश कुमार,आदि मौजूद थे।


कसबा पुलिस द्वारा नगर परिषद कसबा के केडी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तीकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी छात्राओं को कसबा पुलिस द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अंचलाधिकारी मु फहीमुद्दीन अंसारी व राजस्व अधिकारी निशा आनंद ने भी संगोष्ठी में अपने विचार रखा। संगोष्ठी को सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल, बीडी उरांव, नवदीप गुप्ता, वैश्य महासभा जिलाध्यक्ष बमबम साह, अंचल निरीक्षक सुमन यादव ने भी संबोधित किया। वैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायबेर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पंदरपुर में स्कूली बच्चों के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद इंस्पेक्टर सुरेंद्र मोहन विश्वास,रौटा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने शराब बंदी कानून के संबंध में मौजूद लोगों एवं बच्चों को जानकारी दिया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मु. शमीम अख्तर उर्फ लालबाबु, विधायक प्रतिनिधि अकील बदर ,मुखिया प्रतिनिधि मु. सद्दाम व वार्ड सदस्य मु. आजम मौजूद थे।
सरसी पुलिस द्वारा रविवार को पौधरोपण किया गया। स्थानीय थाना परिसर के बगल में स्थित कोसी प्रोजेक्ट की खाली जमीन पर थाना में कार्यरत कर्मी द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष आई एम ए हैदरी ने बताया कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्ष आवश्यक है। इस अवसर पर पीएसआई रंजीत कुमार, एएसआई एसएनए रिजवी, वीरेंद्र कवि आदि मौजूद थे।
अमौर थाना परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, जिला परिषद सदस्य शहबुजमा उर्फ लड्डू, प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद, अंचालाधिकारी सहदुल हक,पुलिस अंचल निरीक्षक व सुरेंद्र मोहन विश्वास भी मौजूद रहे। क्विज प्रतियोगिता में एंजेल व‌र्ल्ड इंग्लिश स्कूल एवं संत जेवियर स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। एंजल व‌र्ल्ड इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने 335 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे। संजय व्यास, संत एंजल व‌र्ल्ड स्कूल को प्रथम ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खरहिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एहनायत, पूर्व सांसद प्रतिनिधि एहरार आलम, चंदन कुमार, अबरार आलम एवं थाना के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
केनगर प्रखंड में चंपानगर ओपी परिसर में पौधारोपण किया गया। ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में फलदार पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर एसआई ददन कुमार, एस एन झा, सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे।
बनमनखी थानाध्यक्ष मैराज हुसैन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में मध्य विद्यालय बनमनखी के बच्चे, थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार शामिल थे। थाना परिसर से स्कूली बच्चों के साथ नगर क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई। अभियान को सफल बनाने में पुलिस अधिकारी धीरेंद्र राय, अजीत सिंह, डेजी कुमारी, सुमन कुमार चौकीदार संजय कुमार, सुनील कुमार, पन्नालाल पासवान समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

अन्य समाचार