पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से प्रारंभ हो गया। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विनय मोहन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा से किया। डीआईओ ने स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित लोगों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। पांच वर्ष तक के बच्चों को नियमित पोलियो ड्राप पिलाने की अपील की गई। पोलियो अभियान के उद्घाटन के दौरान स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एके सिंह, डब्लूएचओ एसएमओ अनिसुर रहमान भुइयां, यूनीसेफ एसएमसी मुकेश कुमार गुप्ता, बीसीएम उमेश पंडित आदि मौजूद थे। सात लाख से अधिक बच्चों तक पहुंचने का है लक्ष्य -:


पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान पूरे जिले में सात लाख 69 हजार 625 बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। घर -घर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में 1870 टीम बनी है। छह लाख 71 हजार 500 घरों का दौरा किया जाएगा। घर-घर पोलियो दवा पिलाने के लिए 1645 टीम, 158 ट्रांजिट टीम और 52 मोबाइल टीम को भी लगाया गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एके सिंह ने बताया कि पोलियो एक लकवाग्रस्त बीमारी है। यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है। बच्चों को दो बूंद की पोलियो ड्राप पिलाने से इस बीमारी को काबू में किया जा सकता है। सभी अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क दवा उपलब्ध है।
तीन मार्च तक चलेगा यह अभियान : -
एसएमसी यूनिसेफ मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान टीम ने सभी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को दो बूंद दवा दी जाएगी। इस दौरान छूट हुए बच्चों को चार मार्च को अतिरिक्त टीम चिह्नित कर पोलियोरोधी दवा पिलायी जाएगी।
------------------------------------------------

अन्य समाचार