पत्थर तस्कर ने किया वनरक्षी पर हमला, जान बचाकर भागे



संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर) : लडै़याटांड़ थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों मे अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन का काम चल रहा है। रविवार की सुबह पत्थर उत्खनन की सूचना पर वन विभाग के कर्मी सत्येंद्र कुमार पहुंचे तो तस्करों ने हमला बोल दिया। कर्मी के साथ मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर कर्मी वहां से भागे। जख्मी वन कर्मी ने लड़ैयाटांड थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में रात में पत्थर उत्खनन का काम बेरोकटोक चल रहा है। रात में ट्रैक्टर और वाहनों से पत्थरों को ढोया जा रहा है। इस सूचना पर वन कर्मी गए थे। वनकर्मी ने पत्थर तोड़ रहे मजदूरों को काम बंद करने की बात कही तो मजदूरों और तस्कर ने हमला बोल दिया। लडै़याटांड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि फारेस्टर शत्रुघ्न कुमार व वनरक्षी सत्येन्द्र कुमार के आवेदन पर मनकोठिया हरायचक के मनोज सादा सहित एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ---------------------------------- पहले भी होते रहे हैं वनकर्मी पर हमला वनकर्मी पर जानलेवा हमला पहले भी कई बार हुआ है। धरहरा वन क्षेत्र में वनकर्मियों को कार्य क्षेत्र आवंटित किया गया है। कुछ माह पूर्व भी वनरक्षी के साथ पत्थर तस्करों ने मारपीट की थी। क्षेत्र में लगातार पत्थर का उत्खनन हो रहा है, इसके बाद भी इस खेल को नहीं रोका जा रहा है। लडै़याटांड़ थानाध्यक्ष ने बताया की अवैध पत्थर उत्खनन मामले में वनरक्षी पर हमले की सूचना पर केस दर्ज किया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार