सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

राघोपुर (सुपौल) : गणपतगंज बाजार के एनएच 106 के दोनों तरफ के अतिक्रमण को सीओ प्रीति कुमारी ने शनिवार को खाली कराया। अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया। सीओ ने बताया कि एनएच 106 के वीरपुर-बिहपुर पथ के चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाया गया। बताया कि चौड़ीकरण को लेकर रैयतों की जमीन अधिग्रहित की गई है जिसका भुगतान कर दिया गया है। भुगतान के बाद भी अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण था जिसे खाली कराया गया। अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला की पुलिस टीम

के साथ थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी मौजूद थे।

-----------------------
पुलिस सप्ताह पर हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन वीरपुर (सुपौल) : बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस12 एवं 15 वीं बटालियन भीमनगर मुख्यालय में विशेष पुलिस बल सप्ताह के मौके पर शनिवार को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए द्वितीय कमांडेंट सह सहायक समादेष्टा आइपीएस पूरन झा ने कहा कि दहेज एवं बाल विवाह हमारे समाज के लिए कोढ़ है। इस बुराई को समाज से खत्म करने की जरूरत है। समाज को मजबूत बनाने के लिए इस बुराई को दूर करना है। पुलिस सप्ताह की शुरुआत सोमवार को साफ-सफाई से हुई तो मंगलवार को परेड, बुधवार को पौधारोपण, गुरुवार को क्रिकेट मैच, शुक्रवार को फुटवाल मैच, शनिवार को नुक्कड नाटक एवं रविवार को अंतिम दिन क्रास कंट्री रेस एवं क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। मौके पर उद्धोषक हामिद अंसारी, द्वितीय प्रशिक्षण प्रभारी अनिस विनोद राम, मंचन अनुदेशक महाशंकर चौधरी, अनुदेशक अरविद पासवान, अनुदेशक सिपाही सौरभ कुमार, मु. अंजुम परवे•ा, अनुदेशक सुनील कुमार झा, अनिस पारश राम, मुकेश कुमार, मेजर परमानंद चौधरी सहित प्रशिक्षण केंद्र के सभी प्रशिक्षक एवं बटालियन के 914 जवान उपस्थित थे।

अन्य समाचार