शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर पहुंसरा के पंचायत सचिव ने तीन अभ्यर्थियों पर किया केस



संसू, रानीगंज(अररिया): पहुंसरा पंचायत के शिक्षक नियोजन में धांधली का मामला सामने आया है। इसको लेकर पहुंसरा पंचायत के पंचायत सचिव बटेश नाथ मंडल ने रानीगंज पुलिस को आवेदन देकर तीनों अभ्यर्थियों पर फर्जीवाड़े को लेकर आवेदन दिया है। पंचायत सचिव ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया है कि बिहार सरकार द्वारा निर्धारित तिथि को पंचायत शिक्षक के नियोजन के लिए सुपौल जिले के करजाइन बाजार निवासी आवेदिका कुमारी पूजा, पूर्णिया जिले के जानकीनगर निवासी शबनम कुमारी और सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज निवासी रंजना कुमारी ने 03 जुलाई 2020 को आवेदन दिया था। शिक्षक नियोजन में दिए गये आवेदकों का अंक के आधार पर मेधा सूची बनाया गया। मेधा सूची के अनुसार आवेदिका 28 जनवरी 2022 को तीसरे चरण के पंचायत शिक्षक नियोजन की काउंसलिग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची में कुमारी पूजा क्रमांक- 12, शबनम कुमारी क्रमांक 13 और रंजना कुमारी क्रमांक- 14 पर अंकित है। विभागीय निदेशानुसार पंचायत शिक्षक नियोजन रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालय में था। 28 जनवरी 2022 को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई पहुंसरा नियोजन समिति के सदस्य और पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, मौजूद थे। काउंसलिग की कार्रवाई का समय 11 बजे दिन में शुरू किया गया। काउंसलिग में दो बजे तक मात्र एक पुरुष अभ्यर्थी संतोष कुमार पिता- ललन यादव मेधा सूची क्रमांक -11 का चयन कर लिया गया। इसके बाद तीनों महिला अभ्यर्थी कुमारी पूजा, शबनम कुमारी एवं रंजना कुमारी एकाएक उपस्थित हुई, काउंसलिग में इन तीनों अभ्यर्थियों के द्वारा कहा गया कि मैं भी पहुंसरा पंचायत में काउंसलिग करवाना चाहती हूं, जिसके बाद इन तीनों का भी काउंसलिग करा लिया गया। इसके बाद 14 फरवरी 2022 को रानीगंज बीईओ के कार्यालय में कुमारी पूजा व 18 फरवरी 2022 को शबनम कुमारी ने लिखित आवेदन दिया कि मेरा काउंसलिग पूर्व में हो चुका है। एवं आवेदिका रंजना कुमारी के द्वारा भी काउंसलिग की गयी है। लेकिन मो0 नं0 - 9572825252 पर पूछताछ की गई तो उन्होनों बताया कि मेरा काउंसलिग ग्रा0 पं0 राज पिलवाहा, प्रखण्ड - त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल में प्रथम चरण में ही काउंसलिग करा लिया गया है। इसके बाद बीईओ कार्यालय से 19 फरवरी को आदेश दिया गया कि पहुंसरा पंचायत के दिनांक 28 जनवरी 2022 में हुए काउंसलिग में काउंसलिगकर्ता कुमारी पूजा एवं शबनम कुमारी के द्वारा अवैध तरीके से काउंसलिग करा लिए जाने के कारण नियमानुसार कार्रवाई की जाय। इसके बाद वे जब जांच किया जांच में पाया की तीनों महिला अभ्यर्थी के मूल आवेदन में लगे फोटो एवं काउंसलिग में दिए फोटो में काफी अंतर है साथ ही आधार कार्ड में नाम सही-सही है। लेकिन आधार नम्बर अलग- अलग है एवं मोबाइल नं मूल आवेदन में जो है वह काउंसलिग के वक्त दिए नंबर से अलग है साथ ही मूल आवेदन का हस्ताक्षर एवं काउंसलिग में किये हस्ताक्षर में काफी भिन्नता है। इस बात की पहुंसरा पंचायत के मुखिया सीता देवी को दिया। तब मुखिया के द्वारा 23 फरवरी 2022 को पंचायत नियोजन इकाई की बैठक बुलाई ़गयी। जिसमे निर्णय लिया गया की तीनों महिला अभ्यर्थी के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाय। पंचायत सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी कुमारी पूजा एवं शबनम कुमारी तथा रंजना कुमारी बनकर काउंसलिग में दिनांक 28 जनवरी 2022 को उपस्थित हुई। सही अभ्यर्थी के स्थान पर पंचायत नियोजन इकाई पहुंसरा को बदनाम करने फर्जी तरीके से आधार कार्ड पर नाम बदलने साथ ही सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को भी नकली बनाकर प्रस्तुत किया है। जो सरकारी नियमावली का दुरूपयोग है एवं षड्यंत्र कर फर्जी तरीके से पंचायत शिक्षक में बहाल होने का प्रयास किया है जो गंभीर अपराध है। वहीं मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार