देवघर के आंबेडकर छात्रावास में रखने की मांग पर सड़क जाम

फोटो- 28 जमुई- 4, 5

- चकाई के छात्र देवघर के अंबेडकर छात्रावास में रह करते थे पढ़ाई
- बिहार-झारखंड सीमा पर चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को चार घंटे किया जाम
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): देवघर स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास से चकाई के चार दर्जन छात्रों को पुलिस द्वारा हटाए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। छात्रावास में पुन: रखने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्रों ने एक बार फिर सोमवार को चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित राजधानी होटल के समीप चार घंटे तक जाम कर दिया। जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई। जाम में बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे। छात्रों ने बताया कि वे लोग छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं। इसी दौरान एक सप्ताह पूर्व देवघर प्रशासन ने उन छात्रों को बिहारी बता कर छात्रावास खाली करने के लिए कहा। जब खाली नहीं किया तो पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक छात्रावास से सामान उठाकर फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट की गई। जिसमें अमित रंजन का हाथ टूट गया, जबकि पप्पू कुमार, बबलू कुमार, पंकज कुमार, दिव्यांग छात्र नीतीश कुमार घायल हो गए। इसके बाद अन्य छात्रों को भी जबरन छात्रावास से निकाल दिया। छात्रों ने बताया कि वे लोग गरीब परिवार से हैं। इस दौरान झारखंड सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जाम के दौरान छात्र तख्तियां लेकर सरकार का विरोध कर रहे थे। जाम की सूचना पाकर सीओ राकेश रंजन और चंद्रमंडी पुलिस दल बल के साथ पहुंची और छात्रों को समझाया। छात्रों को सीओ ने जमुई डीएम और एसडीओ से बात कराई। इसके बाद छात्रों ने जाम हटा लिया। सीओ ने इस दौरान कहा कि छात्रों की समस्याओं को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।

अन्य समाचार