राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दक्षता परीक्षा

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमण की जयंती राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में तथा देश के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर वर्ग सप्तम एवं अष्टम के छात्रों के बीच विज्ञान दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गय। साथ ही परिणाम जारी कर सफल तीन अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित विज्ञान दक्षता परीक्षा में वर्ग सात एवं आठ के कुल 132 परीक्षार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रिया कुमारी ने किया। जबकि संचालन शिक्षा मंत्री अन्नु कुमारी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक आनंद कुमार व बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रिया कुमारी, उपप्रधानमंत्री आलोक कुमार, शिक्षा मंत्री अन्नु कुमारी, उप शिक्षा मंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने कहा कि सीवी रमण के भौतिक विज्ञान में खोज को उनके सम्मान में रमण प्रभाव की संज्ञा दी गई। उन्होंने रमण प्रभाव की खोज की उसी दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। विज्ञान विकास का परिचायक है कुछ लोग इसका विनाश में भी प्रयोग करते हैं। इसलिए हमें विवेक का सहारा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर वर्ग अष्टम के टाप 30 छात्रों को शिक्षक पीयूष कुमार झा के द्वारा निजी खर्च पर राजगीर परिभ्रमण कराने की घोषणा की गई तथा अव्वल तीन छात्रों दीपांजली कुमारी, आलोक कुमार व नीतीश कुमार को विज्ञान की पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया।इसके पश्चात डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद व सीवी रमण के चित्र पर शिक्षकों व छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।


अन्य समाचार