सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ पुलिस सप्ताह का समापन

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पुलिस सप्ताह का आयोजन रविवार को आदर्श सदर थाना किशनगंज सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। जिले के कई पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया गया। एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू, एसडीपीओ अनवर जावेद, डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने समापन दिवस पर दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पुलिस पब्लिक मैत्री संबंधों को बेहतर बनाने को लेकर सरकार के निर्देश पर जिले में पुलिस सप्ताह मनाया गया। इसके लिए लगातार सभी प्रखंड व पुलिस थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।


इस दौरान जागरूकता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता स्कूल कालेज में नशाबंदी को लेकर इसके उन्मूलन के लिए कार्यक्रम, पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान महिला एवं बाल सशक्तिकरण पर गोष्ठी पुलिस द्वारा पुलिस ओर आम नागरिक के बीच युवा संवाद क्रिकेट मैच रक्तदान शिविर अन्य कई आयोजित हुआ। पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एसपी ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया, जिसमें जय घोष बैंड के साथ सरस्वती विद्या मंदिर, ओरियन्टल पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल को जागरूकता अभियान के लिए सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके सफल प्रयास लग्न ओर समर्पण के लिए एसपी ने रेडक्रास सचिव मि़क़्की साहा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्रिकेट मैच पुलिस एकादश के विजेता ओर मैन आफ द मैच के लिए एसडीपीओ अनवर जावेद और डीएसपी अजीत प्रताप सिंह को विजेता ट्राफी प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओरियंटल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। वहीं शहीद अश्वनी जी के याद में डीपीएस स्कूल के बच्चों ने शानदार अभिनय कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इसके अलावा अन्य स्कूल के छात्र-छात्राओं व कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। धूमधाम के साथ बेहतर तरीके से पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। एसपी ने सभी को धन्यवाद देते हुए पुलिस के साथ मैत्री संबंध बनाकर रहने की अपील की।

अन्य समाचार