यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए तीन मार्च से विशेष शिविर

- 14 मार्च को होगा समापन

-सरकारी योजनाओं के लिए एक अप्रैल से आफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं होगा मान्य
संवाद सहयोगी, जमुई : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशन में दिव्यांगजनों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस तैयार कराने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन कर यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन योजना, रेलवे कांसेशन, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना, विवाह अनुदान योजना सहित अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आनलाइन विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यानी यूडी आइडी कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर अभियान एवं प्रचार प्रसार चलाया जा रहा है। ताकि जिले में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड बनाया जा सके एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उक्त शिविर में आफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र के सत्यापन के साथ-साथ दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड तैयार किया जाएगा। आनलाइन यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर आवेदकों द्वारा आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य दस्तावेज लाना आवश्यक होगा। सभी प्रखंडों में 3 मार्च से 14 मार्च तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर की शुरुआत 3 मार्च को सदर प्रखंड से किया जाएगा इसके बाद 4 मार्च को बरहट, 5 मार्च को लक्ष्मीपुर, 7 मार्च को गिद्धौर, 8 मार्च को झाझा, 9 मार्च को सोनो, 10 मार्च को चकाई, 11 मार्च को खैरा, 12 मार्च को सिकंदरा एवं 14 मार्च को अलीगंज प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 1 अप्रैल 2022 से दिव्यांगजनों के लिए आनलाइन प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है।
महंगाई का असर फल व हरी सब्जी के दाम बढ़े यह भी पढ़ें
-------
कोट
दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में 3 मार्च से 14 मार्च तक अलग-अलग तिथियों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन को लेकर सभी प्रखंडों में आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
सूरज कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग

अन्य समाचार