समृद्ध होगा आरडी एंड डीजे कालेज का गार्डन

जागरण संवाददाता, मुंगेर : आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर विश्वविद्यालय के नामचीन कालेजों में से एक है। पूर्व में कालेज का बाटनिकल गार्डन काफी समृद्ध था। लोग दूर दराज से गार्डन देखने कालेज आते थे। कालेज में माली नहीं रहने के कारण यह गार्डन अपने अस्तित्व को खो दिया है। फूल की जगह गार्डन में जंगल झाड़ उग गए है। कालेज के प्राचार्य ने माली की नियुक्ति की मांग बराबर कर रहे थे, लेकिन माली की नियुक्ति नहीं होने से गार्डन अपने सुनहरे अतीत पर आंसू बहा रहा है। अब इस गार्डन को संवारने की जिम्मेदारी एनएसएस के स्वयं सेवक संभालेंगे। आरडी एंड डीजे कालेज सलाहकार समिति की बैठक में एनएसएस को गार्डन को संवारने की जिम्मेदारी दी गई है। प्राचार्य ने गार्डन की साफ-सफाई व फूलों के पौधा के पौधारोपण के लिए टूल की खरीदारी की भी स्वीकृति दे दी है। खंती खुरपा, कुदाल आदि सामानों के लिए 15 हजार का प्रावधान किया गया। एनएनएस के कार्यक्रम पदाधिकारी को सामान खरीदारी के लिए अधिकृत कर दिया है। शीघ्र की गार्डन के जीणोंद्वार के लिए टूल की खरीदारी की जाएंगी और सफाई कर फूल के पौधे लगाएं जाएंगे। गार्डन की देखभाल एनएसएस के स्वयं सेवक करेंगे। इस संदर्भ में कालेज के एनएसएस पीओ डा. मुनींद्र सिंह ने बताया कि कालेज के गार्डन की जिम्मेदारी एनएसएस ने ली है। अब कालेज के गार्डन में फूल लगाएं जाएंगे। गार्डन की सफाई और फूल के पौधारोपण के लिए टूल की खरीदारी जल्द की जाएगी। सभी एनएसएन के स्वयं सेवक उत्साहित होकर गार्डन के संवारने की योजना बना रहे है।


अन्य समाचार