पंचायत समिति की बैठक में उठा मनरेगा में धांधली के मुद्दे

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : हलसी प्रखंड में इन दिनों मनरेगा की योजनाओं में मशीन का प्रयोग और धांधली की शिकायत खूब सामने आ रही है। प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक में भी सोमवार को सदस्यों ने यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। सदस्यों का आरोप था कि हर जगह योजना संचालन में मनमानी और अनियमितता की जा रही है। प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने सदन में कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की लगातार शिकायत मिल रही है कि मनरेगा में प्राक्कलन बनाने में भेदभाव एवं मनमानी की जा रही है। मनरेगा पदाधिकारी समिति सदस्य के बदले मुखिया को अधिक तरजीह दे रहे हैं। इससे पहले प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी (पंचायत समिति) निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष से 14वीं, 15वीं एवं पंचम वित्त आयोग की योजनाएं बंद कर षष्ठ योजना संचालित की गई है। इसमें पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य 15-15 प्रतिशत एवं ग्रामपंचायत 70 प्रतिशत योजनाएं संचालित करेगी। पंचायत समिति सदस्य निरंजन रजक ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बेला में वर्षों से चापाकल खराब है। गेरुआ पुरसंडा के मुखिया लक्ष्मण कुमार ने कहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरुआपुरसंडा में संतोष कुमार मिश्रा एक साल से नहीं आ रहे हैं। बल्लोपुर के मुखिया राजाराम शर्मा ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से पूछा कि उनकी पंचायत में कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका भुगतान कर दिया गया है लेकिन धरातल पर वह दिख नहीं रही है। योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिला परिषद सदस्य अंशु कुमारी ने कहा कि सदस्यों के उठाए मुद्दे की जांच की जरूरत है। बीसीओ ने संबंधित पदाधिकारी से अगली बैठक में सदस्यों के सवाल का जवाब लेकर आने का कहा। बैठक में उप प्रमुख श्रवण कुमार, पंचायत समिति सदस्य गनीता कुमारी, चंपा देवी, संजय राम, संजय सिंह, मीणा देवी, विपिन सिंह, रोहित कुमार, ललिता देवी, सहिता देवी, अवधेश ठाकुर, मुखिया लखन प्रसाद, गोपाल कुमार, रीना कुमारी, राजाराम शर्मा, कुंती देवी, लक्ष्मण कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य समाचार