नहीं थम रहा अवैध बालू खनन व परिवहन का सिलसिला

फोटो- 46

- रंग-बिरंगे पर्ची से राजस्व को लगाया जा रहा चूना
- की जाती है धरपकड़ की औपचारिकता पूरी
संवाद सहयोगी, जमुई : जिले में बालू घाटों से अवैध खनन व परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी बात तो यह है कि इस गोरखधंधे में वैध बंदोबस्तधारी ही लिप्त हैं। इस बीच जिला प्रशासन का मौन धारण कई सवालों को जन्म दे रहा है।
कार्रवाई की बात करें तो बीच-बीच में छोटी मोटी कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर दी जा रही है। हद तो यह है कि घाट से बाहर निकलने के उपरांत सड़कों पर ओवरलोडेड बालू ट्रक भी परिवहन और खनन विभाग को नहीं दिखता है। आखिर तभी तो यह सिलसिला निर्बाध गति से चल रहा है। ओवरलोडिग का आलम यह है कि घाट संचालकों व ट्रक चालकों की बस चले तो ट्रक के ऊपर अलग से पटरा लगाकर भी बालू लोड कर दे। ओवरलोडिग का खामियाजा हर दिन गंगटा जंगल से गुजरने वाले अन्य वाहनों को भुगतना पडता है। जब जाम की स्थिति बनती है तो वाहनों का एक-एक कदम सरकना मुश्किल हो जाता है। सोमवार की रात भी चंद मिनटों की जांच में कई ओवरलोडेड बालू ट्रक पकड़े गए जो कटौना घाट से बालू लेकर जा रहा था। इसके अलावा रंग बिरंगे पर्ची से भी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। इसकी बानगी सिमरिया घाट पर ट्रक चालकों द्वारा हंगामा की घटना बनी थी। हालांकि घाट संचालक रंग-बिरंगे पर्ची को घाट के भीतर का डीओ बताकर उससे पल्ला झाड़ रहे हैं।

अन्य समाचार