चार केंद्रों पर चल रहा इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

मधुबनी । इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैँ। इन चारों मूल्यांकन केंद्रों में बीते 26 फरवरी को ही इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आठ मार्च तक जारी रहेगा। जिन मूल्यांकन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, उसमें आरके कॉलेज विज्ञान भवन मूल्यांकन केंद्र, आरके कॉलेज कामर्स भवन मूल्यांकन केंद्र, जेएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र एवं जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मूल्यांकन केंद्र शामिल हैं। उक्त चारों मूल्यांकन केंद्रों के केंद्र निदेशक क्रमश: डॉ. एके मंडल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं डॉ. कल्पना कुमारी झा बनाए गए हैं। उक्त सभी मूल्यांकन केंद्रों की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मूल्यांकन केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मूल्यांकन कार्य की निगरानी सीसीटीवी से भी की जा रही है।


वहीं, मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए छह मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक जारी रहेगा। मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए वाट्सन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएनवाई कॉलेज, रामा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर एवं मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय, रामपट्टी को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। उक्त दह मूल्यांकन केंद्रों के केंद्र निदेशक क्रमश: अजीत कुमार, अब्दुल सम्मी, डॉ. प्रशांत कुमार ठाकुर, विनय कुमार झा, मो. कामरान व देवेन्द्र प्रसाद यादव को बनाया गया है।
---------------------------------

अन्य समाचार