विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी व फेट मेला का हुआ आयोजन

संसू, अररिया: क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया में स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और फेट मेला का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एमए मोजिब ने किया। मौके पर स्कूल के निदेशक हसन रजा, अनिल कुमार, नितेश कुमार, चांद आजमी ,अरशद अनवर अलिफ, तृप्ति झा, शाहनवाज आलम और मेहविश के अलावा कई लोग मौजूद थे। स्कूल के निदेशक अहसन रेजा ने बताया कि हर वर्ष विज्ञान दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया जाता है।जिसमे बच्चे विज्ञान के नए नए आविष्कार को लेकर प्रदर्शनी लगाते है। साथ ही फेट मेला का आयोजन कर लजीज व्यंजन का स्टोल भी लगाते है।मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद अरशद अनवर ने कहा कि विज्ञान दैनिक जीवन को सरल और सहज बनाती है।इसकी मदद से हम घंटों का काम सेकंड में कर लेते हैं। विज्ञान के कारण ही आज इतना विकास हो पाया है। विज्ञान ने आज वो चमत्कार कर दिया जिसके नाते में लोग कल्पना भी नही कर पाते। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सोलर सिस्टम, हार्वेस्टिग रैन, मैग्नेटिक फील्ड, एयर पाल्यूशन ,वाटर साइकिल ,कोरोना वायरस मोडल ,वायु प्रदूषण, इलेक्ट्रिक कार, विड फील्ड इलेक्ट्रिकल ,हाइड्रो लिफ्ट ,एअर पाल्यूशन ,सोलर सिटी ,कॉटेज फार्मिंग ,जल संचय और वाईफाई की तर्ज पर लाई फाई आदि विषय पर प्रदर्शनी लगाया । बच्चों द्वारा लगाए गए इस विज्ञान प्रदर्शनी की अतिथि और अभिभावक ने काफी प्रशंसा की। इन बच्चों ने लिया प्रदर्शनी में भाग ,फैज ,मोनीरा, शिरीन ,शादमान ,खतीब ,अतिफ, अयान ,आमिर रेजा, जुबैर, सुफियान ,शायण के अलावा दर्जनो बच्चों ने इसमें भाग लिया।


अन्य समाचार