बोलबम के जयघोष के साथ गुंजायमान रहा शिवालय

संसू, फारबिसगंज (अररिया): महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार की अल सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों में काफी चहल-पहल देखी गयी। खास तौर से स्थानीय बड़ा शिवालय में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष भक्तों ने अहले सुबह से ही भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। फारबिसगंज शहर के बड़ा शिवालय में भक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा देखी गयी। यहां जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी। खास बात यह है कि यहां के मंदिर को इस बार भी रंग- बिरंगे फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जो पूरे इलाके में विशेष आकर्षण का केन्द्र बना है। मंदिर परिसर में अवस्थित अति प्राचीन कुएं से जल भर कर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने की परम्परा यहां आज भी जीवंत है। यहां बज रहे भक्ति गानों और भत्तों के द्वारा बोलबम हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर व इसके आस-पास का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। भक्तों के द्वारा भगवान शंकर को प्रिय भांग, धतूरा, आख, सफेद फूल, अक्षत आदि के साथ पूरे निष्ठा के साथ पूजा किया गया। बड़ा शिवालय परिसर स्थित मां पार्वती, मां दुर्गा, शनि देव, बजरंगबली आदि देवी- देवताओं की भी पूजा-अर्चना भत्तों के द्वारा की गयी। शहर के बड़ा शिवालय के अलावे गोदना ठाकुरबाड़ी, लक्ष्मीनारायण ठाकुरबाड़ी, रेलवे परिसर अवस्थित केसरीनंदन महावीर ठाकुरबाड़ी, बगीचा चौक स्थित भोलेनाथ मंदिर, सुल्तान पोखर स्थित ठाकुरबाड़ी, पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि शहर के दर्जनों मंदिरों में अहले सुबह से ही शिवरात्रि को लेकर भत्तों का तांता लगा रहा। ऐसा लग रहा था मानो पूरा वातावरण शिव भक्ति में लीन हो गया हो। इसके अलावे ग्रामीण इलाकों के मठ-मंदिरों में भी भक्त बड़ी संख्या में भत्तों ने मंदिर पहुंच कर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाते दिखे। ऐतिहासिक सुंदरी मठ में भी भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण के लिए दिनभर भत्तों के आने व जाने का सिलसिला लगा रहा।

विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी व फेट मेला का हुआ आयोजन यह भी पढ़ें
वही ग्रामीण इलाकों में मझुआ,आम्हारा,पिपरा, कुशमाहा,रमई, गुरमही, नयाटोला रामपुर, परवाहा,समेत विभिन्न पंचायत के शिवमंदिर में अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु का तांता लगा रहा। संसू, रेणुग्राम (अररिया ): फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को महा शिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न शिव मंदिरों में पुरी श्रद्धा, आस्था व विश्वास के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा भोले नाथ की पुजा अर्चना की। इस अवसर पर गांव गांव में श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। क्षेत्र के सिमराहा,खवासपुर, तिरसकुंड, रमई, अम्हारा, बैले, बलुआ, घोड़ाघाट, केवलासी, नयानगर, ठिलामोहन, बारा,मानिकपुर,शुभंकरपुर,मिर्जापुर, कुशहा सहित अन्य शिव पार्वती मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर अहले सुबह से शिव भक्तों का जमावड़ लगा रहा। जो दिनभर जारी रहा। वही महा शिवरात्री को लेकर शिव मंदिरों में विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन हुआ। कही सत्यनारायण पूजा, कही मानस पाठ तो कही हर भोला, हर शिव नाम जाप संकीर्तन का आयोजन किया गया है। वही कही कही शिवरात्रि के मौके पर जागरण, भजन संध्या के आयोजन की भी सूचना है। कुल मिलाकर महा शिवरात्रि को लेकर चहुंओर उत्साह व उत्सव का माहौल बना है।दूसरी तरफ बुधवार को शिव मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक को लेकर समितियों द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है। जानकारी हो की शिव विवाह के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ती है।

अन्य समाचार