विद्यालयों में फिर से बजेगी खेल की घंटी

जागरण संवाददाता, सुपौल : सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी आनंद लेंगे। इसको लेकर विभाग ने खेल की गतिविधि अधिक से अधिक करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने आगामी शैक्षणिक सत्र से अनुदान राशि में बढ़ोतरी कर दी है। बताते चलें कि अभी तक प्रारंभिक विद्यालयों को मात्र तीन हजार और मध्य विद्यालयों को पांच हजार रुपये दिए जाते थे। अब प्रारंभिक स्कूलों में 60 फीसद और मध्य विद्यालय में 50 फीसद अनुदान राशि बढ़ाई गई है। खेलो इंडिया के तहत हर स्कूल को अधिक से अधिक गतिविधि करवाई जानी है। इसके लिए सभी विद्यालयों को शेड्यूल भी विभाग द्वारा जारी कर दिया है। तय किए गए शेड्यूल के अनुसार अब प्राथमिक विद्यालय को पांच हजार, मध्य विद्यालय को 10 हजार की राशि दी जाएगी। विद्यालय प्रधानों की मानें तो खेलकूद के लिए अनुदान राशि कई सालों के बाद इस बार बढ़ाई गई है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुदान की राशि पहले की तरह अर्थात 25 हजार रखी गई है। 01 अप्रैल से विद्यालय का जब नया सत्र शुरू होगा तो नए सत्र से विद्यालयों की रुटीन में भी बदलाव किया जाएगा। यह बदलाव प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक किया जाएगा। इस सत्र से विद्यालयों के रुटीन में खेल के लिए एक पीरियड रखना अनिवार्य होगा।


- चोर गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : वीरपुर पुलिस ने नगर पंचायत वीरपुर वार्ड 09 से चोरी की दो साइकिल के साथ एक चोर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने सोमवार को बताया कि गोल चौक स्थित मंदिर परिसर से दो साइकिल की चोरी हुई थी मंदिर में एक बैठक के दौरान नगर पंचायत वार्ड 06 के निवासी दीपक कुमार दास और नीरज कुमार दास साइकिल लेकर पहुंचे थे। बैठक के बाद वह निकले तो उनकी साइकिल वहां नहीं मिली। साइकिल चोरी को लेकर थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड 09 से दोनों ही साइकिल बरामद किया। बरामदगी के समय उक्त चोर शराब के नशे में था जिसे थाना लाया गया और साइकिल चोरी के साथ-साथ शराब पीने के मामले में मामला दर्ज करते हुए गोलू कुमार देव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य समाचार