चुनावी आहट के बीच नगर परिषद में नई योजनाओं के लिए टेंडर जारी

पुराने टेंडर के बिल भुगतान के लिए चक्कर काट रहे हैं संवेदक, पूर्व सभापति ने लगाया आरोप

संवाद सहयोगी, लखीसराय : चुनावी वर्ष में नगर परिषद लखीसराय योजनाओं के लिए टेंडर निकाल रहा है। पिछले साल निकली गई निविदाओं पर कार्य अभी भी ठप है। जिन योजनाओं पर कार्य पूर्ण है उसका भुगतान भी लंबित है। ऐसे में विकास कार्यो को लेकर बड़ा सवाल है। नगर परिषद के पूर्व सभापति ने लंबित योजनाओं पर काम करने व पूर्ण हुए कार्यों के विरुद्ध नगर विकास विभाग से 13 करोड़ रुपये की मांग की थी। वर्तमान स्थिति यह है कि पिछले कार्य का भुगतान भी नहीं हुआ है। इधर नगर परिषद नए कार्यों के लिए टेंडर लगातार जारी कर रहा है। नप ईओ ने एक महीने के भीतर तीन अलग-अलग टेंडर जारी किया है। इसकी कुल लागत 13 करोड़, 64 लाख 37 हजार 927 रुपये है। पूर्व में कार्यान्वित योजनाओं के विरुद्ध भुगतान को लेकर संवेदक रोज नप कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि नप कोष में राशि नहीं है। जब राशि ही नहीं है तो फिर से टेंडर कैसे जारी हो रहा है यह बड़ा सवाल है। इस संबंध में पूर्व सभापति अरविद पासवान ने कहा कि पूर्व के ईओ ने नौ मार्च 2021 को सभी 33 वार्ड के लिए निविदा निकाली थी। वार्ड पार्षद शिव शंकर राम ने नप ईओ से टेंडर को रद करने एवं बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। सभापति सुधा कुमारी ने बताया कि सभी टेंडर नियमानुसार जारी किया गया है।

अन्य समाचार