सिंहचक थाना निर्माण को हुई जन सुनवाई

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : बुधवार को चानन अंचल कार्यालय सभागार में सिंहचक थाना निर्माण को लेकर जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान सामाजिक प्रभाव आकलन के प्रोफेसर डा. राकेश तिवारी की देखरेख में हुआ। संचालन गोपेश कुमार ने किया। इस मौके पर किऊल थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक भी उपस्थित थे। प्रोफेसर डा. राकेश तिवारी ने बताया कि पुलिस सेवा की आधारभूत संरचना को तैयार करने के लिए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस सेवा का विस्तार करने के लिए थाना का निर्माण किया जाना है। इससे अपराध पर नियंत्रण, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने, ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने, पुलिस-पब्लिक कि दूरी पाटने जैसे मुख्य कार्य होने हैं। सिंहचक में नया थाना का निर्माण किया जाना है। इस थाना के निर्माण से लाखोचक पंचायत के ग्रामीणों किऊल थाना नहीं जाना पड़ेगा। गोपेश कुमार ने कहा कि सिंहचक थाना भवन निर्माण के लिए 90 डिसमिल जमीन कि जरूरत है। इसमें थाना के अलावा पुलिस पदाधिकारी के रहने के लिए आवास एवं थाना की सामग्री रखने के लिए भवन आदि बनाए जाएंगे। इसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। थाना भवन के लिए जमीन देने वाले तिलकपुर के रामनरेश सिंह ने जन सुनवाई में कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए वर्ष 2016 में कार्य किया गया था। अब 2022 में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसका एमभीआर इस वर्ष का हो। जमीन देने वाले के पूर्वज के नाम से थाना का नामकरण हो एवं एक स्वजन को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव उन्होंने रखा। उपस्थित पदाधिकारियों ने इन सभी प्रस्ताव को विभाग के पास रखने का आश्वासन दिया। मौके पर राजेश कुमार सिंह, सीआइ दिलीप सिंह, नाजिर गौड मिलर, लिपिक कृष्ण कन्हैया, नरेश सिंह, कारू सिंह आदि उपस्थित थे।


अन्य समाचार