डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी क्लब को दिया चार्टर्ड सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, सुपौल : रोटरी क्लब सुपौल का चार्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतीम बनर्जी के साथ रोटरी क्लब की आधिकारिक बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में रविवार को किया गया। अध्यक्ष विनय भूषण सिंह द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी, फ‌र्स्ट लेडी सुचंदा बनर्जी, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर जोन-1 सत्यजीत सहाय, सुपौल के प्रभारी विनोद बैद, रोटरी क्लब भागलपुर की सदस्या नमिता सहाय द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब सुपौल के सार्जेंट एट आर्म सरोज कुमार झा द्वारा सभी सदस्यों को फोर वे टेस्ट पढ़कर सुनाया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का जिलाध्यक्ष और फ‌र्स्ट लेडी का रोटेरियन रजनी मिश्रा ने बुके से स्वागत किया। मेंबरशिप चेयर पर्सन राघवेंद्र झा द्वारा सभी सदस्यों का परिचय कराया गया। मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा स्थानीय क्लब को चार्टर्ड सर्टिफिकेट दिया गया।


रोटरी क्लब के सचिव रवि कुमार जैन ने बताया कि जुलाई 2021 में भागलपुर रोटरी क्लब के सहयोग से सुपौल में रोटरी क्लब की स्थापना की गई। कहा कि इस अल्पकाल में क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए गए हैं। डिग्री कालेज और महावीर चौक के पास पुलिस सहायता केंद्र तथा महावीर चौक पर ट्रैफिक पुलिस केंद्र का निर्माण किया गया है। विभिन्न विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाता रहा है। तीन हेल्थ कैंप लगाए जा चुके हैं तथा दो स्कूलों में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम और कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि सुपौल रोटरी क्लब नई संस्था होने के बावजूद भी काफी अच्छा कार्य कर रहा है। हमें लोगों को स्वावलंबी बनाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कहा कि यह क्लब विश्व की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी संस्था है। पोलियो उन्मूलन अभियान में रोटरी इंटरनेशनल का काफी योगदान रहा है। मौके पर कई प्रतिष्ठित पत्रकारों समेत विजय शंकर चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, उमेद जैन, सुनील चौधरी को बुके और शाल देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा बुद्ध की प्रतिमा दी गई। इस अवसर पर क्लब की सदस्यता ग्रहण करने वाले छह लोगों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और फ‌र्स्ट लेडी ने रोटरी पिन पहनाकर सदस्यता दी। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के मेंबरशिप चेयरपर्सन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामदेव सिंह, महेंद्र कुमार मिश्र, डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव, अमित मोहनका, जितेंद्र जैन, जयंत जैन, बैजनाथ चौधरी, मुकेश कुमार मुन्ना, कुणाल मोहनका, मनीष श्रीवास्तव, प्रियरंजन, शुभा झा, उषा किरण, मनोज गुप्ता, संजीव कुमार झा, पवन अग्रवाल, संजीत अग्रवाल, अजय कांत झा आदि सदस्यों का योगदान रहा।

अन्य समाचार