एसपी ने महिला और एससीएसटी थाना का किया निरीक्षण

- एससीएसटी थानाध्यक्ष के कार्यों को एसपी ने सराहा

- ड्यूटी, ओडी और महिला प्रताड़ना से संबंधित पंजी की बारीकी से की जांच
- एसपी के दस्तक देते ही थाना में मचा रहा अफरा-तफरी का माहौल
संवाद सहयोगी, जमुई: विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी सौर्य सुमन बुधवार की दोपहर बाद महिला थाना और एससीएसटी थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले एसपी ने थाना परिसर बैरक का जायजा लिया। साथ ही थानाध्यक्ष के कार्यों की भी समीक्षा की। थाना परिसर में घूम-घूम कर निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का गहन जांच किया। इस दौरान महिला प्रताड़ना से संबंधित अभिलेखों की भी बारीकी से जांच की। ओडी पंजी और ड्यूटी पंजी के बारे में भी थानाध्यक्ष से जानकारी ली। महिला थानाध्यक्ष मधु मालती और एससीएसटी थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भाष्करम ने केस से संबंधित कई जानकारी एसपी को दिए। एससीएसटी थाना में आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं की बिदुवार समीक्षा की। लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने महिला प्रताड़ना से संबंधित मामले तथा लंबित मामले को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश महिला थानाध्यक्ष को दिया। साथ ही एससीएसटी थानाध्यक्ष को आपराधिकघटना, एससीएसटी से संबंधित लंबित कांडों को अभिलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना में विधि व्यवस्था बनाए रखने और ईमानदारीपूर्वक कार्य के निर्वाहन करने का निर्देश दिया। साथ ही एससीएसटी थानाध्यक्ष के कार्यों को सराहा और संतुष्टि जाहिर की। इससे पूर्व थाना परिसर में एसपी सौर्य सुमन को गार्ड आफ आनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार, एसडीपीओ डा राकेश कुमार, एसआइ मनोहर सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

-----
-महिला थाना में बढ़ाई जाएगी कर्मियों की संख्या निरीक्षण के बाद एसपी सौर्य सुमन ने कहा कि महिला थाना में पुलिस पदाधिकारियों के अलावा महिला पुलिस की संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि मामले के निष्पादन में परेशानी न हो। जल्द ही इस कार्य को किया जाएगा।
न्ह्लह्लड्डष्द्धद्वद्गठ्ठह्लह्य ड्डह्मद्गड्ड

अन्य समाचार