नन इंटरलाकिग कार्य के लिए कई ट्रेनें होगी प्रभावित

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिग कार्य 14 मार्च तक बढ़ाया गया है। इस संदर्भ की जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ सुबल चंद्र मंडल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दिया। उन्होंने बताया की आसनसोल-झाझा रेल खंड में 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी)-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस चार मार्च और 11 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा और 22197 कोलकाता-विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस छह मार्च और 13 मार्च को शुरू होने वाली यात्रा रद रहेगी। 28 फरवरी से 13 मार्च तक शुरू होने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस पं दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज जं. के स्थान पर पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-जंघई जं. -प्रयाग-प्रयागराज जं. से होकर चलेगी।12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर प्रयाग-प्रयागराज जं.-जंघई जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. से होकर चलेगा होकर चलेगी।


--------
विनियमित हुए ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): कोहरे के मौसम में कई मेल, एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेनें, जो पूरी तरह या आंशिक रूप से रद कर दी गई थी या उसके फेरों में कमी की गई थी। अब वे सभी ट्रेनें सामान्य सेवा से फिर से शुरू करेगी। इस संदर्भ की जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ सुबल चंद्र मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बुधवार को दी है। उन्होंने बताया कि आसनसोल झाझा रेल खंड में 11106- 05 झांसी-कोलकाता- झांसी, 12325 - 26 कोलकाता - नंगलडैम - कोलकाता 12023 - 24 पटना जं- हावड़ा - पटना जं (सप्ताह में 6 दिन) पूर्व की भांति चलेगी।

अन्य समाचार