सूफी शाह की मजार पर चादरपोशी, अमन-चैन की मांगी दुआ



संवाद सहयोगी, मुंगेर : हजरत मौलाना सूफी शाह मुबारक हुसैन रहमतुल्ला अलैह के 42वां उर्स पर कुरआन खानी व मिलाद का आयोजन किया गया। मगरीब की नमाज के बाद मौलाना फैयाल, शाहीद रजा फरिदी, गद्दीनसी फिरोज आलम , फकरे आलम, तनवीर आजम, सहित अन्य की ओर से सुफी शाह की मजार पर चादरपोशी की गई। सैकड़ों लोगों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। दिलावरपुर के मु. अशरफ उर्फ टिकु ने कहा कि आज सूफी शाह की दुआ से ही रोजगार फल-फूल रहा है। मु.तनवीर आजम ने कहा कि वह 15 वर्षाें से यहां पहुंच रहा हूं, आने के बाद काफी शांति मिलती है। बेगूसराय के सुनील कुमार चौधरी डीलर का काम करते हैं,इन्होंने बताया कि 10 वर्षों से मजार पर चादरपोशी करने के समय से पहुंच जाता हूं। इनकी रहमत है इनकी दुआ से परिवार खुश है। उर्स पर कई जिलों से लोग पहुंचते हैं और चादरपोशी कर मन्नतें मांगते हैं। सूफी शाह के दर से कोई खाली नहीं लौटता है। इस मौके पर मु. शमशाद आलम, मु. ईरशाद आलम, शहजाद, रौशन, मु. आशिक, मु. इम्तियाज, मु. फिरदौस आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार