पशु व्यापारी की बीकोठी में हत्या

संस, जानकीनगर (पूर्णिया) : रूपौली दक्षिण पंचायत के 40 वर्षीय मवेशी व्यापारी की बीकोठी थाना क्षेत्र में हत्या का मामला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार, मृतक के शव की शिनाख्त उनके परिवार के लोगों ने की है। बीकोठी पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है।

रूपौली दक्षिण पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड सात के ग्रामीणों से मिली जानकारी पर बीकोठी के लिब्रा बाजार से पश्चिम बरूणेश्वर नहर के पानी में मृतक का शव देखा गया। घटनास्थल पर पहुंची बीकोठी पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तथा उक्त नहर के पानी से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। पहले तो शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन घंटों बाद शव की पहचान मृतक के घरवालों ने ही कर ली। घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सूचना बाद जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपौली दक्षिण पंचायत के जनप्रतिनिधि व मृतक के स्वजनों ने यहां आकर शव की पहचान की। जानकारी दी गई कि मृतक मवेशी व्यापारी था। कयास लगाया जा रहा है कि मृतक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई और शव को छिपाने की नियत से उसके दोनों हाथ बांधकर बरूणेश्वर नहर में फेंक दिया गया। दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बीकोठी थानाध्यक्ष ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई। तबतक शव की पहचान किसी ने नहीं की थी । घटना की सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पत्नी व उनके परिजनों ने शव की पहचान की। बहरहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा। रूपौली दक्षिण पंचायत के मुखिया मु. न•ाीर अहमद सरपंच मु. नुरूल्ला तथा स्थानीय वार्ड सदस्य मु. वाहिद ने बताया कि बीकोठी थाना क्षेत्र के बरूणेश्वर नहर में बरामद शव की पहचान हो गई है। मृतक रूपौली दक्षिण पंचायत के वार्ड 07 का रहनेवाला मु. भुटो था, जो मवेशी का व्यापारी था। बहरहाल घटना को लेकर मुस्लिम टोला रमजानी में शोक की लहर व्याप्त है।

अन्य समाचार