चार केंद्रों पर होगा मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2022 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 से 17 मार्च तक किया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर परीक्षकों की तैनाती के साथ-साथ कंप्यूटर जानकारों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को शुक्रवार को निर्धारित केंद्र पर योगदान देना है। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मूल्यांकन को स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं जिसका शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। इसके लिए बिहार बोर्ड ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके मुताबिक मूल्यांकन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली सुबह 8 से 2 बजे और दूसरी पाली 3 बजे से रात 9 बजे तक होगी। दो पालियों में मूल्यांकन तब किया जाएगा जब उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या अधिक होगी और वीक्षकों की संख्या कम होगी। अन्यथा पहले की तरह मूल्यांकन किए जाएंगे।


-------------------------------
50 अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका जांच सकते हैं परीक्षक
बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षक निर्धारित उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बाद अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षकों को 50 अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका जांचने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी गई है।
------------------------------
इन्हें बनाया गया है मूल्यांकन केंद्र
-सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल नया भवन
-बीवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल
-सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल पुराना भवन
-हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़

अन्य समाचार