यूक्रेन युद्ध का असर पहुंचा रसोईघर

-एक सप्ताह में 27 रुपये किलो बढ़ी रिफाइंड की कीमत

-डालडा भी रिफाइंड की कीमत से मिला रहा कदम ताल
संवाद सहयोगी, जमुई : कड़ाही में तलती पूरी-कचौड़ी और शाम की नमकीन का आनंद इन दिनों जिले वासियों को बेस्वाद लगने लगा है। हवाई मार्ग से भारत से छह हजार 528 किलोमीटर दूर यूक्रेन में चल रहे युद्ध का असर यहां भी घर-घर की रसोई में दिखने लगी है। पिछले आठ दिनों में रिफाइंड और डालडा की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आलम यह है कि शेयर बाजार की तरह ही इसका भी भाव पल-पल बदल रहा है। दुकानदारों के अनुसार 23 फरवरी से 3 मार्च तक रिफाइंड की 15 किलो की एक टीन की कीमत में चार सौ रुपये की तेजी आई है, जबकि डालडा की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस प्रकार पिछले आठ दिनों में रिफाइंड की कीमत 27 रुपया प्रति किलो और डालडा की कीमत 24 रुपये बढ़ी है। मलयपुर के दुकानदार अनिल कुमार के मैनेजर टिकू कुमार ने बताया कि अभी घंटे भर में कीमत बढ़ जाती है। होल सेल में भी सुबह, दोपहर और शाम की कीमत अलग-अलग बताई जा रही है। हमलोग कीमत को लेकर खुद उधेड़बुन में हैं। युद्ध शुरू होने के बाद से ऐसे हालात बने हैं। जानकारों की माने तो आपूर्ति में कमी आने के बाद रिफाइंड और डालडा के स्टाक को दबाए जाने की संभावना है।

-----------------
युद्ध शुरू होने से पहले और बाद की कीमत
पदार्थ ---23 फरवरी----2 मार्च
रिफाइंड----2200------2600
डालडा-----2200------2550

अन्य समाचार