सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए आज निकलेगी कलश शोभायात्रा

संवाद सूत्र, सिकंदरा (जमुई): करमा गांव में पांच मार्च से प्रारंभ हो रहे नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महायज्ञ को लेकर आज चार मार्च को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। नौ दिनों तक चलने वाले महायज्ञ का 13 मार्च को पूर्णाहुति के साथ ही समापन किया जाएगा। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से बहुआर नदी पर बने बियर तक निकाली जाएगी। जिसमें 500 से अधिक सुहागवती महिलाएं व कुंवारी कन्या सिर पर कलश लेकर बहुआर नदी से पवित्र जल लेकर यज्ञ स्थल पहुंचेंगी। यज्ञ समिति के अध्यक्ष बालसुधा सिंह, सचिव राजेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष ओंकार प्रसाद सिंह ने बताया कि यज्ञ के दौरान नौ दिनों तक वृंदावन से आए ग्रुप द्वारा रासलीला व रामलीला प्रस्तुत किया जाएगा। महायज्ञ में आये लोगों के मनोरंजन के लिए यज्ञ समिति द्वारा कई तरह के झूले व खेल तमाशे भी लगाए गए हैं। यज्ञ के आयोजन से ग्रामीणों में उल्लास देखा जा रहा है। यज्ञ को लेकर पूरे करमा गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।


-------
चोरी मामले का पर्दापाश, चौकीदार का भाई गिरफ्तार
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): मां कृपालिनी इंडेन गैस एजेंसी में हुई चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। एजेंसी के कार्यालय में हुई चोरी की घटना को किसी और ने नहीं बल्कि चौकीदार के भाई ने अंजाम दिया था। सीसीटीवी कैमरे से चोर की पहचान हुई। एजेंसी के मालिक आर्यन कुमार ने बताया कि गुरुवार को बेलाटांड़ गांव के प्रेम यादव गैस एजेंसी के गोदाम की ओर जा रहा था। जिस पर एजेंसी के मालिक की नजर पड़ी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा में चोर जिस प्रकार का कपड़ा पहने हुए था। उसी तरह का कपड़ा प्रेम यादव भी पहने हुए था। जिस पर आर्यन ने प्रेम को टोका ओर नाम-पता पूछा। इसकी जानकारी बगल स्थित एसडीपीओ कार्यालय के पुलिस बल को दी। पुलिस ने प्रेम यादव से पूछताछ की तो चोरी की बात से इन्कार किया। जब सीसीटीवी कैमरा में चोर के एक हाथ में चार अंगुली रहने की बात बताई गई तब उसने चोरी करने की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

अन्य समाचार