स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

फोटो- 03 जमुई- 31

संवाद सूत्र, सिकंदरा(जमुई): प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण सभागार में स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। बीईओ रूपम कुमारी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि जिस प्रकार आप सभी बच्चों की पठन-पाठन में अहम कड़ी के रूप में शामिल होकर उन्हें शिक्षा का पाठ पढ़ाते हैं, उसी तरह स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में बच्चों को जागरूक करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक डा. प्रेम कुमार ने किशोर-किशोरी में एनीमिया, निमोनिया, डिहाड्रेशन, एड्स से संबंधित रोगों की जानकारी दी। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक सह आरोग्य दूत प्रशिक्षण के प्रशिक्षक शाही रणधीर कुमार ने कहा कि बच्चों में जागरूकता के लिए शिक्षक को आरोग्य दूत के रूप में विद्यालय में कार्य करना होगा तभी बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकेंगे। इस अवसर पर प्रखंड साधन सेवी अरुण कुमार, नारायण कुमार, महेश नारायण शर्मा, प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार निराला, अनुपमा कुमारी, प्रखंड लेखपाल मृत्युंजय कुमार, शिक्षक नीरज कुमार, दिनेश कुमार सुधांशु, धीरज कुमार, कंचन सुजाता, अमित कुमार सविता, सुशील कुमार, कंचन कुमारी सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

-------
फोटो- 03 जमुई- 8
संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चल रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन प्रखंड संसाधन केंद्र में किया गया। प्रशिक्षण दे रहे मेंटर अधिकारी संगीता कुमारी, जिला आइडीएफ कौशिक पाल व आयुष चिकित्सक डा. विपुल कुमार ने बताया कि किशोरावस्था में बच्चों का शारीरिक परिवर्तन होता है। जिसे बताने से वे कतराते हैं। ऐसे में विद्यालय में एक शिक्षकों की ओर से एक प्रश्न पेटी बनाकर रखा जाए ताकि छात्र-छात्रा अपनी समस्या को लिखकर रख सके। समापन के मौके पर बीईओ शमशुल हौदा, बीआरपी वशिष्ठ नारायण यादव, मुरारी गुप्ता, विकास कुमार, खुशबू सिंह, जयकांत सिंह, बाबुल सिंह, रेणुका पांडेय, ब्रजेश सिंह, प्रेमनाथ केशरी, संजय शर्मा, बेबी कुमारी, मनोज भारती समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

अन्य समाचार