बैठक में संचालन समिति और कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन

संस, डगरुआ (पूर्णिया)। रामपुर पंचायत के कोचैली डगरुआ रामपुर धाम सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में समाजसेवी दीप नारायन यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आगामी 10 से 16 अप्रैल तक मां जगतजननी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं चंडी महायज्ञ को दिव्य स्वरूप प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा की गई । मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष कुशवाहा, मंदिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष रामलाल विश्वास व संरक्षक शंकर कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डा. अवधेश विश्वास ने किया। बैठक में आगामी 10 से 16 अप्रेल तक मां जगत जननी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा और सहस्त्र चंडी महायज्ञ को सफल बनाने को संचालन एवं कार्यकारिणी समिति बनाई गई। इसमें संचालन समिति के संरक्षक राम लाल विश्वास,अध्यक्ष दीप नारायण यादव एवं उपाध्यक्ष रमेश यादव को बनाया गया। वहीं सदस्य के रूप में मोहनलाल विश्वास, रितेश कुमार प्रखंड प्रमुख डगरूआ, विनय कुमार, शंभू प्रसाद सिंह, शिवम विश्वास चयन किया गया ।वहीं सह सचिव सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वास को बनाया गया । जबकि कार्यकारिणी समिति के मुख्य सदस्य के रूप में मृगेंद्र देव, रंजीत जायसवाल, मनोज दर्वे,महेश सिंह, दिनेश यादव, राजेश विश्वास,शंभू महलदार, राजू यादव, राम लाल यादव,गोपाल कुमार विश्वास, ज्ञानेश्वर सिंह,विनोद सिंह, अरविद यादव, महेंद्र यादव, दरोगा सिंह, बिरंचि ऋषि, ब्रज किशोर भारती, मिथलेश पंडित, अशोक दास, एवं राजबल्लभ सिंह बनाए गए । कार्यक्रम में पंडित तिवारी बाबा महायज्ञ के समापन तक अपना पूर्ण सहयोग समय देकर यज्ञ को सफल बनाने के संकल्प पूरा नवगठित समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया साथ ही आगामी 7 मार्च को एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया । सम्पूर्ण पूजा कार्यक्रम में पंडित तिवारी बाबा की उपस्थिति अनिवार्य होगी ।
7 से 10 मार्च तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन की सफलता को लेकर बैठक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार