अभियान किताब दान को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित बीआरसी लर्निंग सेंटर में अभियान किताब दान को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा अभियान किताब दान अंतर्गत संचालित पंचायत पुस्तकालयों के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीखीकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्णिया पूर्व, डगरुआ, कसबा, जलालगढ़ और श्रीनगर प्रखंड के टोला सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने की। कार्यशाला की शुरुआत प्रशिक्षु आईएएस निशांत कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी उज्जवल सरकार, नीति आयोग पीरामल फाउंडेशन वेदांत मिश्रा, प्रयोग संस्था के संपादक सूरज प्रकाश राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदन प्रसाद, समग्र शिक्षा देवनंदन तांती, पुस्तकालय प्रचारक श्याम सुंदर गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है छात्र विद्यालय से आने के बाद नई नई पुस्तक, उपन्यास आदि पढ़ने की इच्छा रहती है, कुछ लोगों की रूचि होती है अखबार पढ़ने की होती हैं। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी की क्या फंक्शन है इस पर और कितनी सुधार की जा सकती है इसको लेकर हम लोगों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित जितने लोग हैं अगर सभी लोग अपने पंचायत के आसपास लाइब्रेरी के विषय में भी सोचेंगे और उसमें बच्चे कैसे आए, बच्चे को कैसे लाभ मिले, तो इससे बच्चे लाभान्वित होंगे ही साथ ही हमारा समाज भी लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक एक लाइब्रेरी के विषय में गहराई से नजर रखें तो जिले में 237 लाइब्रेरी खुली हुई है। अगर सभी लाइब्रेरी में दो चार बच्चे या बुजुर्ग या किसी उम्र के लोग पुस्तक पढ़े तो उतने परिवार का घर शिक्षा से जुड़ेगा और लोगों को लाइब्रेरी खुलने का लाभ मिलेगा।


अन्य समाचार