13 लाख 46 हजार में हुई जमालपुर आटो स्टैंड का डाक

संवाद सूत्र, गोगरी(खगड़िया)। नगर परिषद गोगरी जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्टैंड व बाजारों की बंदोवस्ती को लेकर डाक किया गया। गुरुवार को कार्यालय में डाक की प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन व कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार की मौजूदगी में हुई। डाक प्रकिया के तहत जमालपुर बाजार के आटो स्टैंड का डाक 13 लाख 46 हजार में हुई। जमालपुर बाजार के आटो रिक्शा स्टैंड का डाक प्रिस कुमार के नाम से हुई। जबकि गोगरी हाट का डाक 53 हजार 500 रूपया में हुआ जो प्रशांत गौरव के नाम हुआ। वहीं जमालपुर हाट का डाक सात लाख में अजय कुमार के नाम हुआ। आटो स्टैंड गोगरी का डाक पांच लाख 90 हजार में सुभाष चंद्र यादव के नाम हुआ। लक्ष्मीनगर हाट का डाक 20 हजार 500 में नारद कुमार के नाम किया गया। जमालपुर बाजार के तीकानी हाट एवं रजिस्ट्री चौक स्थित शौचालय का डाक आज शुक्रवार को किया जाएगा।

चांदी का मुकुट पहनाकर नगर सभापति ने किया राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत यह भी पढ़ें
कर्मभूमि एक्सप्रेस से महिला लाई थी गांजा,पकड़ा गई
जागरण संवाददाता,खगड़िया। होली त्योहार के मद्देनजर रेल पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है। खगड़िया स्टेशन पर दारोगा दिलीप कुमार झा, पीटीसी सुधा कुमारी और सहरसा रेल अंचल एएलटीएफ टीम द्वारा गुप्त सूचना पर प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोड़ पर एक महिला को हिरासत में लिया गया। उसके बैग की जांच पड़ताल में तीन बंडल गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन नौ किलोग्राम था। पकड़ी गई महिला की पहचान कैरकी देवी उर्फ कारी देवी के रूप में की गई है जो गंगौर ओपी क्षेत्र के बेला गांव की रहने वाली है। रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला कर्मभूमि एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरी थी और बैग लेकर मालगोदाम की ओर जा रही थी। इस दौरान उसे पकड़ा गया और बैग की तलाशी लेन पर गांजा बरामद हुआ। मामले में गिरफ्तार महिला के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

अन्य समाचार