एलकेवी नहर में एक साल में डूबने से तीन बच्चे की हुई मौत

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : चानन प्रखंड क्षेत्र की बहुचर्चित सिचाई परियोजना एलकेवी नहर के पक्कीकरण होने के बाद जहां किसानों को लाभ मिल रहा है वहीं यह हादसे का गवाह बन रहा है। नहर पक्कीकरण होने बाद एक साल में जानकीडीह-बेलदरिया गांव के पास तीन बच्चों की मौत इसमें डूबने से हो गई है। गुरुवार को जितेंद्र बिद के पुत्र अंकित कुमार की मौत नहर के पानी में डूबने से हो गई। अंकित के नाना अधिक बिद का घर नहर से सटा हुआ है। नहर के सटे होने के कारण अधिक बिद ने सुरक्षा को लेकर नहर किनारे पक्की ईंट व पीलर देकर लोहे की जाली से घेरा कर दिया था। लेकिन, सिचाई विभाग के अधिकारी ने उसे विभागीय कार्रवाई का भय दिखाकर तोड़वा दिया था। इससे उक्त परिवार को हर समय खतरा का अनुभव होता था। गुरुवार को आखिरकार घर के बच्चे उसके शिकार हो गए। इससे पूर्व सितंबर 2021 को को उसी गांव के पास अनंत बिद की पुत्री चांदनी कुमारी की मौत नहर में डूबने से हो गई। इससे पूर्व भी गांव के प्रवेश साव के पुत्र शिवम कुमार की मौत एलकेवी नहर में डूबने से हो गई। इस तरह से एक साल में एक ही गांव के तीन बच्चे की मौत दो सौ मीटर लंबी दूरी के अंदर एलकेवी नहर के पानी में डूबने से हो गई है। इससे गांव के लोगों में भय बन गया है। उधर अंकित की मौत के बाद से नाना अधिक बिद के घर के अलावा पूरे गांव में शोक का माहौल है।


अन्य समाचार