साइबर ठग ने शिक्षक के खाते से उड़ाये 60 हजार रुपये

संवाद सूत्र, टेटिया बम्बर(मुंगेर): प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कलई के शिक्षक व मुंजरा गांव निवासी त्रिभुवन कुमार सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 60 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित शिक्षक त्रिभुवन कुमार सिंह ने बताया कि साइबर ठग ने मेरे मोबाइल नंबर 9931588086 पर फोन किया। कहा कि कि आप अपना मोबाइल का रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं। आप बूथ नंबर 166 का बीएलओ हैं। आप जल्दी एनी डिटेक्शन एप लोड कीजिए। मैने उक्त एप को लोड किया। एप को लोड करते ही मेरे भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 2074 2856420 से 60,000 रुपैया निकल गए। मैने भारतीय स्टेट बैंक शाखा खड़कपुर के शाखा प्रबंधक जानकारी दी व टेटिया बंबर थाना में आवेदन देकर साइबर ठगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की अनुरोध किया है। थानाध्यक्ष अभय कांत चंदा ने बताया कि शिक्षक ने आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि गुरुवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय गौरवडीह के शिक्षक राकेश कुमार से भी साइबर ठग ने 70 हजार उड़ाएं थे। शिक्षक राजेश कुमार व शिक्षक त्रिभुवन कुमार सिंह चचेरा भाई हैं। प्राथमिक विद्यालय अराजी तिलकारी के प्रधानाध्यापक सहदेव पंडित से भी साइबर ठगों ने खाता से रुपया उड़ाने का प्रयास किया था, लेकिन तब वे साइबर ठग के झांसे में नहीं आए। प्रखंड क्षेत्र में साइबर ठग काफी सक्रिया हो गया है। लगातार साइबर ठग की ओर से खाते से रूपये उड़ाने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोगों को साइबर ठग को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।


अन्य समाचार