होली बाद होमगार्ड बहाली 2011 के आवेदकों को मिलेगी सौगात

संवाद सहयोगी, जमुई । 2011 में होमगार्ड बहाली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जवानी में आवेदन किया था लेकिन ढलती उम्र में उन्हें एक अवसर मिल गया। वैसे 11 साल बाद हो रहे इस बहाली प्रक्रिया में आवेदन के वक्त जवानी की दहलीज पर कदम रखने वाले अभ्यर्थियों को ज्यादा लाभ मिलने की संभावना प्रबल प्रतीत हो रही है। अब होमगार्ड बहाली 2011 के आवेदकों की दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षण 24 मार्च से पुलिस लाइन मलयपुर में किए जाएंगे। यह सिलसिला 29 मार्च तक चलेगा। बहाली प्रक्रिया कुल 292 पद के लिए होगी। इसमें ग्रामीण गृह रक्षक के 262 तथा शहरी गृह रक्षक के 30 पद शामिल हैं। होमगार्ड बहाली 2009 की भर्ती 2019 में हो जाने के बाद से ही 2011 की बहाली प्रक्रिया पूर्ण किए जाने की कवायद की जा रही थी लेकिन आरक्षण रोस्टर पर आयुक्त की मुहर नहीं लग पाने के कारण मामला अधर में लटक गया। इधर सरकार की सक्रियता बढ़ी तो नव पदस्थापित आयुक्त ने भी आरक्षण रोस्टर पर अपनी सहमति जता दी। इसके साथ ही ग्रामीण गृह रक्षक चयन प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी की भी सक्रियता बढ़ गई। उनकी अध्यक्षता में चयन कमेटी का भी गठन कर लिया गया है। इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक, सार्जेंट मेजर सहित अन्य अधिकारी को शामिल किया गया है। हालांकि एक 11 साल पूर्व हुए आवेदन का कोई अद्यतन लेखा-जोखा नहीं है। लिहाजा इसके आवेदकों की सही सही संख्या बता पाना मुश्किल हो रहा है। ---------


शारीरिक दक्षता जांच की प्रखंडवार तिथि
24 मार्च- जमुई
25 मार्च- खैरा
26 मार्च- लक्ष्मीपुर, झाझा एवं गिद्धौर
27 मार्च- जमुई एवं झाझा शहरी क्षेत्र तथा बरहट
28 मार्च- सिकंदरा एवं अलीगंज
29 मार्च सोनो एवं चकाई प्रखंड
------
अभ्यर्थियों के लिए खास निर्देश
जिला पदाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि मलयपुर स्थित पुलिस केंद्र में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अद्यतन आचरण अथवा चरित्र प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र की पावती प्रति एवं अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। आवेदन पत्र की पावती रसीद ही अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र माना जाएगा। जिन आवेदकों का प्राप्ति रसीद खो गया हो उनके लिए जिला प्रशासन के अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रखंड वार मास्टर चार्ट से क्रमांक नंबर प्राप्त कर निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकेंगे। अभ्यर्थियों के आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच के पश्चात ही शारीरिक दक्षता जांच में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
--------- कोटिवार पदों की संख्या ग्रामीण गृहरक्षक- कोटि- शहरी गृहरक्षक 153- अनारक्षित - 15 53 - अति पिछड़ा - 05 49 - अनुसूचित जाति - 05 14 - पिछड़ा वर्ग - 04 12 - पिछड़ा वर्ग महिला - 0 03 - अनुसूचित जनजाति - 01 ------- होमगार्ड भर्ती 2011 की चयन प्रक्रिया आगामी 24 मार्च से लेकर 29 मार्च तक पुलिस केंद्र जमुई में पूरी की जाएगी। इसके लिए विधिवत विज्ञापन निकाले जाएंगे। कुल 292 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया को लेकर कमेटी का भी गठन कर लिया गया है। अवनीश कुमार सिंह जिला पदाधिकारी, जमुई।

अन्य समाचार