राशनकार्ड में धोखाधड़ी से बदल दिए कई लोगो के नाम

संस, भवानीपुर (पूर्णिया)। प्रखंड क्षेत्र में इस समय राशन कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी खूब हो रही है। हाल के दिनों में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जो चौंकाने वाले हैं। पहला मामला बसंतपुर चितामणि पंचायत के करमनचक से जुड़ा हुआ है। यहां राशनकार्ड किसी और का बना हुआ है मगर आधारकार्ड किसी और का जोड़ दिया गया है। जिस कारण पीड़ित का राशनकार्ड नहीं बन पा रहा है । करमनचक निवासी कल्पना देवी ने बताया की विगत दो वर्षो से राशनकार्ड के लिए अप्लाई कर रही है मगर बार बार उनका फार्म यह कहकर रिजेक्ट कर दिया जा रहा है की उनका कार्ड बना हुआ है जबकि उन्होंने कभी कार्ड बनाया ही नहीं । उन्होंने बताया की काफी पता करने के बाद उनको पता चला की कल्पना देवी पिता सरयुग प्रसाद सिंह,पति अभिनंदन सिंह के नाम से निर्गत किया गया है। जिसमे उसका आधार नंबर जोड़ दिया गया है । जबकि हकीकत की बात करें तो कल्पना देवी के पिता का नाम नरेंद्र सिंह और पति का नाम रंजीत सिंह है । अब एक बात समझ में नहीं आ रही है की ये गड़बड़ी डीलर के द्वारा किया गया या फिर विभाग के द्वारा । वहीं दूसरा मामला भवानीपुर नगर पंचायत से जुड़ा हुआ है। जहां कार्ड सुनील कुमार साह के नाम से है और पूर्व में उनकी पत्नी और उनके घर के अन्य सदस्यों का नाम था मगर हाल के दिनों में जब उनको राशन मिलना बंद हो गया तो उन्होंने इसका पता लगाया । उन्हें पता चला की उनके कार्ड में उनका नाम को छोड़ कर बाकी सभी सदस्यों के नाम को बदल दिया गया है ।


अन्य समाचार