जीएमसीएच में वर्तमान सत्र से हो दाखिला, विधायक ने सदन में की मांग

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। विधानसभा के वर्तमान सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से राजकीय मेडिकल कालेज में दाखिला प्रारंभ कराने की मांग की है। विधायक की मांग है कि वर्तमान सत्र से यहां पर नामांकन और पढ़ाई प्रारंभ होनी चाहिए। जीएमसीएच का भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल से अभी अनुमति पत्र प्राप्त नहीं हो पाया है। विधायक के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मेडिकल कालेज का लगभग सभी निर्माण कार्य एमसीआई के अनुसार पूर्ण हो गया है। उपस्कर आदि की व्यवस्था भी लगभग हो गई है। कालेज के प्राचार्य एमसीआई को पत्र लिखकर नामांकन की अनुमति मांगे हैं ।अनुमति मिलते ही सत्र प्रारंभ कर दी जाएगी। सदर विधायक ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से पूर्णिया मेडिकल कालेज में मेडिकल कचरा निस्तारण हेतु इनसीनेटर लगाने की मांग की है। सदर विधायक ने सदन में शून्यकाल में पूर्णिया जिला, अनुमंडल, प्रखंड तथा स्कूल के खेल मैदान एवं सार्वजनिक स्थान की जमीन को भूमाफिया से बचाने के लिए सीमांकन कर चारदीवारी का निर्माण करने की मांग की है। सदर विधायक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया सहित राज्य के सभी जिलों में कोरोना काल के लाकडाउन अवधि में सभी छोटे औद्योगिक इकाई व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद था। फिर भी बिजली बिल का भुगतान ब्याज सहित लिया जा रहा है। उक्त अवधि का बिजली बिल ब्याज सहित माफ करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया है।पूर्णिया पूर्व प्रखंड के टप्पू टोला से आदिवासी टोला 1.7 किलोमीटर पथ का निर्माण कराने का निवेदन दिया। सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में याचिका के माध्यम से पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत में पीएमजीएसवाई सड़क भागीरथ सिंह के धर से यादव टोला होते हुए धोबी टोला तक पथ निर्माण कर धोबी टोला को एकल संपर्कता पथ प्रदान करने का याचिका दिया है।


अन्य समाचार