दोहरे हत्याकांड सहित अन्य मामलों का आरोपित निकला बमबारी का आरोपित

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई)। रेलवे कर्मचारी महेंद्र पासवान के घर बमबारी सहित चोरी के आरोपित बेलाटांड गांव निवासी प्रेम यादव दोहरे हत्याकांड सहित तीन अन्य गंभीर मामले का आरोपित निकला। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि 19 जनवरी 2019 को तेलियाडीह गांव के पास बमबारी एवं गोलीबारी कर मगही गांव के मनोज यादव एवं बेलाटांड गांव के राजेश यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा 12 नवंबर 2019 को बेलाटांड के मृतक राजेश यादव के चचेरा भाई सुभाष यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 22 नवंबर 2019 को बमबारी जैसी घटना घटी थी जिसमें प्रेम यादव आरोपित है। दोहरे हत्याकांड में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है, जबकि दो मामले का अनुसंधान चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड में एक दर्जन से अधिक आरोपित को जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में मगही गांव के संजय यादव ने 16 व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। मालूम हो कि मां कृपालिनी इंडियन गैस एजेंसी में चोरी की घटना के बाद प्रेम यादव का करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार


संवाद सूत्र, सोनो(जमुई): पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सारेबाद से बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है। साथ ही इस मामले में दो की गिरफ्तारी भी हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि थाना क्षेत्र के सारेबाद में बालू के अवैध खनन व परिवहन की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक सारेबाद निवासी कारू मांझी व चंद्रशैली निवासी रंजीत मांझी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर चालकों को जेल भेज दिया गया है।

अन्य समाचार