एर्नाकुलम - बरौनी - एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। यात्रियों की सुविधा के लिए एर्नाकुलम से बरौनी के लिए 06522 - 21 एर्नाकुलम - बरौनी - एर्नाकुलम स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगी। इस आशय की जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ सुबल चंद्र मंडल ने शुक्रवार को दी है। 06522 एर्नाकुलम - बरौनी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एर्नाकुलम स्टेशन से चार मार्च से एक अप्रैल तक कुल पांच फेरे लेगी। प्रत्येक शुक्रवार को 11:30 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 11:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। 06521 बरौनी - एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल बरौनी स्टेशन से आठ मार्च से पांच अप्रैल तक पांच फेरे लेगी। प्रत्येक मंगलवार को शाम 4:30 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-टू टियर, एसी-थ्री टियर, स्लीपर श्रेणी और साधारण दूसरी श्रेणी के डिब्बे होंगे। ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौंपा ज्ञापन

होमगार्ड जवान पर लगाया केस उठाने की धमकी देने का आरोप यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, जमुई: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने कटौना हाल्ट पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि इस हाल्ट का निर्माण वर्ष 1999 में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कराया गया था और उसी समय से इस स्टेशन पर कई पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। लेकिन रेलवे द्वारा जान-बूझकर कोरोना काल में इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। जिसके कारण आसपास के कई गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस हाल्ट पर लगभग 20 लाख की लागत से भवन बना हुआ है और यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट का बेंच बना हुआ है। लोगों की इस बुनियादी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यहां ट्रेनों का ठहराव किया जाय। अन्यथा आसपास के दर्जनों गांव के लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। इस अवसर पर कुमार चंद्रदेव
, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, वासुदेव रविदास, दिवाकर कुमार, सीमा देवी, चंद्रशेखर तिवारी,सुनील रावत, मीरा देवी, पूनम कुमारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार