सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत फुलकाहा में हुआ शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): सिविक एक्शन प्रोगाम के तहत शुक्रवार को फुलकाहा एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर जयशंकर पांडेय के नेतृत्व में फुलकाहा सशस्त्र सीमा बल की 56वीं बटालियन के द्वारा कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने नवाबगंज क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड, बालीबाल,नेट, ड्रेस सहित संगीत संबंधी सामाग्री तथा किसानों को स्प्रे मसीन बांटी। इस कार्यक्रम में कुनकुन हाई स्कूल,नवाबगंज आदर्श मध्य विद्यालय,भोड़हर कन्या मध्य विद्यालय, पथरदेवा मध्य विद्यालय आदि के बच्चे शामिल हुए। बच्चों को संबोधित करते हुए एसएसबी बथनाहा मुख्यालय के सहायक सेनानायक कस्तूरीलाल ने कहा कि एसएसबी सीमा के सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध तो है ही इसके साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरुक करने एवं बंधुत्व की भावना विकसित करने के लिये भी समर्पित है। उनका कहना था कि सीमावर्ती क्षेत्र में किसानों के पास उपकरण की कमी है। इस समस्या के मद्देनजर दो दर्जन किसान को स्प्रे मशीन का वितरण किया गया है। उन्होंने कुछ रुपये के लालच में क्षेत्र के युवाओं को तस्करी सहित अन्य गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त होने पर चिता व्यक्त की। शिविर में बाल श्रम, भ्रूण हत्या, मानव तस्करी, मवेशी तस्करी एवं शराब तस्करी आदि पर विस्तार से चर्चा किया। वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि अररिया जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण दास ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं,जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। मौके पर एसएसबी के फुलकाहा एसएसबी बीओपी कंपनी कमांडर जयशंकर पांडेय, मानिकपुर मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव, नवाबगंज मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव, प्रधानाध्यापक मिथिलेश झा, नवाबगंज संकुल समन्वयक रितेश कुमार समेत छात्र-छात्राएं,शिक्षकगण एवं ग्रामीण मौजूद थे। वहीं नरपतगंज प्रखंड के मानिकपुर मध्य विद्यालय में शुक्रवार को बथनाहा एसएसबी मुख्यालय द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाथनाहा मुख्यालय स्थित 56 वीं बटालियन से आये डा.ई चौबे व फुलकाहा एसएसबी के बीओपी प्रभारी जयशंकर पांडेय के द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम व नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सक के अलावे अन्य एसएसबी कर्मी शामिल थे। इस कार्यक्रम में बीओपी कमांडर जयशंकर पांडेय समेत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत दर्जनों एसएसबी जवान शामिल थे। इस चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर में दो सौ मरीज एवं डेढ़ सौ पशु का मुफ्त में इलाज एवं जांच किया गया तथा दवाइयां दी गई। मवेशी चिकित्सक डा. ई चौबे ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित विभिन्न एसएसबी कैंपों में शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं पशुओं की जा रही है।

256 बोतल शराब के साथ बाइक किया गया जब्त, कारोबारी फरार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार