विद्यार्थी महाविद्यालय आएं उन्हें मिलेगी शैक्षणिक सुविधाएं : कुलपति

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बीएनएम कालेज बड़हिया में शनिवार को प्राचार्य डाक्टर आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलपति डाक्टर श्यामा राय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाक्टर कुमारेश प्रसाद सिंह, मुंगेर विवि, मुंगेर के सीसीडीसी अजय कुमार, विश्वविद्यालय समन्वयक डाक्टर राहुल कुमार एवं प्राचार्य डाक्टर आशुतोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर बिहार के चर्चित गायक सत्येंद्र कुमार संगीत ने आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलपति डाक्टर श्यामा राय ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में देश सेवा की भावना उत्पन्न होती है। एनएसएस के माध्यम से समाज के लोगों को जागृत करने की सिख मिलती है। उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के बारे में बताया कि यह एक सामान्य समस्या है। इसके बावजूद हमलोग प्रयासरत हैं कि अतिथि शिक्षकों की बहाली कर विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें। पूर्व कुलपति डा. कुमारेश ने विद्यार्थियों से कहा कि वे महाविद्यालय आएं जहां समस्या होगी हमलोग उनके साथ खड़े होकर दूर करेंगे। शिक्षकों की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन चौकन्ना है। एनएसएस के माध्यम समाज को स्वच्छ एवं पवित्र बनाने का कार्य किया जाता है। प्राचार्य डाक्टर आशुतोष कुमार द्वारा रचित पुस्तक वर्ण एवं राज्य का विमोचन सभी अतिथियों ने किया।कार्यक्रम को अतिथि डाक्टर राहुल कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाक्टर ऋतुराज, डाक्टर दिवाकर प्रसाद सिंह, डाक्टर नवल किशोर सिंह, डाक्टर चंद्रभूषण प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। अतिथियों के स्वागत में डाक्टर आशुतोष कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मंच संचालन डाक्टर प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डाक्टर ऋतुराज कुमार ने बताया कि सात दिवसीय शिविर का समापन 11 मार्च को किया जाएगा। इस मौके पर डाक्टर आनंदी कुमार, मुरलीधर प्रसाद सिंह, डाक्टर अभिमन्यु कुमार, चुन्नू कुमार, अमित कुमार, विष्णु कुमार, शारदा कुमारी, पम्मी कुमारी, मनोरंजन कुमार, चंदन कुमार, अविनाश पांडेय, मनीष कुमार सहित एनएसएस स्वयंसेवी एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।


अन्य समाचार